​इन टिप्स को करें फॉलो, दिमाग बन जाएगा सुपर कंप्यूटर​

नीलाक्ष सिंह

Nov 14, 2023

​ब्रेन बूस्ट​

ऐसे में हम कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से दिमाग सुपर कंप्यूटर से कम नहीं होगा।

Credit: canva

Chhath Puja School Holiday

​लर्निंग बनाए रखें​

सबसे जरूरी चीज है सीखने की प्रवृत्ति हमेशा बनाए रखें, इसके लिए कोई उम्र नहीं है। इससे दिमाग उत्तेजित व हर क्षेत्र में सक्रिय रहता है।

Credit: canva

SBI Recruitment 2023

​नई किताबें पढ़ें​

इसके लिए आप नई नई किताबें पढ़ना जारी रखें, भाषा सीखें, संगीत वाद्ययंत्र में महारत हासिल करें या अपनी रुचि के अनुसार एक्पर्ट बनें।

Credit: canva

व्यवस्थित करना सीखें

अपने कार्यों और जानकारी को व्यवस्थित करना शुरू करें। हर एक चीज को क्रम में याद रखें। आप चाहें तो डे टू डे डायरी में लिखते चलें या फिर डिजिटल नोट बनाएं।

Credit: canva

​प्राथमिकता देना सीखें​

आपके सामने दिन में 5 काम हैं, आपको पता होना चाहिए कि पहले कौन सा काम करना है, इन्हें क्रम में लाइये ताकि समय कहीं बरबाद न होने पाए।

Credit: canva

​छोटे कदमों से करें शुरुआत​

यदि कोई कार्य बड़ा या कठिन है, तो उसे छोटे छोटे कदमों से पूरा करने की कोशिश करें। संभव हो तो कई चरणों में जटिल कार्यों को पूरा किया जा सकता है।

Credit: canva

​शेड्यूल करें​

एक शेड्यूल या दिनचर्या बनाने से आप कुछ भी भूलेंगे नहींं। एक होशियार आदमी सोते समय अगले दिन की पूरी प्लानिंग कर लेता है। इससे समय प्रबंधन ​भी मुमकिन है।

Credit: canva

​रिश्ते बनाइये​

लोगों से जुड़े रहिए, इससे लोग आपको पहचानेंगे, याददाश्त और समझ में सुधार होगा। नए ज्ञान को मौजूदा ज्ञान से जोड़ सकेंगे, जिससे आपकी संज्ञानात्मक क्षमता में वृद्धि होगी।

Credit: canva

​ब्रेन एक्टिविटी​

ब्रेन एक्टिविटी जैसी चीजों में शामिल रहें, इसके लिए आप पजल सॉल्व करें या ब्रेन बूस्टिंग गेम खेलें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बाएं हाथ में क्यों पहनते हैं घड़ी, वजह जान लगेगा जोर का झटका​

ऐसी और स्टोरीज देखें