Nov 14, 2023
हाथ में घड़ी पहनने से हम आसानी से समय देख लेते हैं, और अपने काम समय पर कर पाते हैं।
Credit: canva
अब घड़ी पहनना जरूरत के साथ साथ फैशन भी हो गया है, तभी तो बाजार में हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की घड़ियां मौजूद हैं।
Credit: canva
लेकिन सवाल है हमेशा बाएं हाथ में क्यों पहनते हैं घड़ी? Interview में ऐसे ही छोटी बातें पूछ ली जाती हैं। आइये जानें इसका साइंटिफिक कारण
Credit: canva
ध्यान दीजिए ज्यादातर लोग दाएं हाथ से काम करते हैं, इन्हें राइटी बोलते हैं। और जो बाएं हाथ से लिखते, खेलते या अपने काम करते हैं, उन्हें लेफ्टी कहते हैं।
Credit: canva
अब चूंकि दाएं हाथ से ज्यादातर लोग काम करते हैं, ऐसे में दायां हाथ ज्यादा व्यस्त रहेगा, तो काम छोड़कर कलाई मोड़कर समय देखना किसी को नहीं पसंद आएगा।
Credit: canva
उदाहरण के तौर पर आपने दाएं हाथ से सामान या ग्लास पकड़ा हुआ है और समय देखना है तो आप समय नहीं देख पाएंगे।
Credit: canva
बाएं हाथ में घड़ी बांधकर समय देखने में दिक्कत नहीं होती और दूसरा फायदा घड़ी भी उस हाथ में सुरक्षित रहती है, जिसका इस्तेमाल कम होता है।
Credit: canva
किसी जमाने में घड़ियां जेब में रखकर लोग चलते थे, और जब समय देखना होता था, तो जेब से निकालकर फिर रख देते थे। हालांकि उस समय का मॉडल अलग हुआ करता था।
Credit: canva
घड़ी में 12 का अंक सबसे ऊपर रहता है, जिससे हमारी रीडिंग 12 से ही शुरू होती है। बाएं हाथ पर घड़ी बांधने से न सिर्फ समय देखने बल्कि चाबी भरने में भी आसानी होती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स