May 20, 2024

पिता किसान और बेटी बनी राजस्थान बोर्ड टॉपर, 12वीं में 500 में 499 अंक लाकर रचा इतिहास

Ravi Mallick

राजस्थान बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो गया है।

Credit: Times-Now-Hindi/Istock

Rajasthan Board 12th Result

कैसा रहा रिजल्ट?

राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में कुल 97.73 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई है।

Credit: Times-Now-Hindi/Istock

टॉपर्स लिस्ट

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है।

Credit: Times-Now-Hindi/Istock

तरुणा ने किया टॉप

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने टॉप किया है।

Credit: Times-Now-Hindi/Istock

मिले 500 में से 499 अंक

तरुणा चौधरी को राजस्थान बोर्ड 12वीं में 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं।

Credit: Times-Now-Hindi/Istock

4 सब्जेक्ट में 100 मार्क्स

तरुणा चौधरी को हिंदी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स में 100-100 अंक मिले हैं। वहीं, इंग्लिश में उन्हें 99 अंक प्राप्त हुआ है।

Credit: Times-Now-Hindi/Istock

99.8 फीसदी रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 12वीं में तरुणा चौधरी का रिजल्ट 99.8 फीसदी रहा है।

Credit: Times-Now-Hindi/Istock

किसान की बेटी

तरुणा के पिता विष्णु भगवान चौधरी एक किसान हैं। उनकी मां कमला देवी चौधरी गृहिणी हैं।

Credit: Times-Now-Hindi/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पढ़ाई का बेस्ट टाइम क्या होता है, इस समय पढ़ने पर रहता है याद

ऐसी और स्टोरीज देखें