शादी के चलते गांव से भागी, 7 साल बाद 'अफसर' बनकर लौटीं संजू रानी वर्मा

कुलदीप राघव

Aug 27, 2023

कौन हैं संजू वर्मा

परिस्थितियों का सामना करके सफलता कैसे पाई जाती है, इसका जीता जागता उदाहरण हैं संजू वर्मा।

Credit: Instagram/BCCL

Happy Raksha Bandhan Wishes

संजू वर्मा की कहानी

मेरठ की PCS संजू रानी वर्मा मेरठ के आरजी डिग्री कॉलेज से ग्रैजुएशन कर चुकी थीं और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पीजी कर रही थीं, इस दौरान उनकी मां का देहांत हो गया।

Credit: Instagram/BCCL

SSC CGL, MTS Result

शादी के दवाब में घर से भागी

इसके बाद उन पर शादी करने का दबाव बढ़ा। संजू इस फैसले के विरोध में घर से भाग गईं और 7 साल बाद अफसर बनकर घर पहुंची।

Credit: Instagram/BCCL

Raksha Bandhan Date, Time

यूपी पीसीएस में सफलता

यूपी पीसीएस एग्‍जाम (2018) में संजू रानी वर्मा ने कामयाबी हासिल की।

Credit: Instagram/BCCL

झेली परेशानी

संजू बताती हैं, 'उस साल (2013) में मैंने न केवल अपना घर छोड़ा बल्कि मुझे डीयू का अपना वह पीजी कोर्स भी छोड़ना पड़ा।'

Credit: Instagram/BCCL

शिक्षण के साथ सिविल सेवा की तैयारी

उन्होंने किराए पर एक कमरा लिया और बच्‍चों को पढ़ाने लगी। उन्होंने प्राइवेट स्‍कूलों में पार्ट टाइम टीचर के तौर पर भी पढ़ाया और साथ ही सिविल सेवा की तैयारी करती रही।

Credit: Instagram/BCCL

टैक्स ऑफिसर हैं संजू

अब संजू वर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में बतौर कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर कार्यरत हैं।

Credit: Instagram/BCCL

बनना चाहती हैं आईएएस

संजू रानी वर्मा ने पीसीएस में सफल होने के बाद कहा था कि उनका लक्ष्य है जिलाधिकारी बनना।

Credit: Instagram/BCCL

दंग रह गया परिवार

संजू रानी वर्मा 7 साल बाद अफसर बनकर अपने घर पहुंची तो परिवार वाले दंग रह गए।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इनकी मेहनत से कामयाब हुआ Chandrayaan 3, जानें ISRO के इन साइंटिस्ट ने कहां से की पढ़ाई​

ऐसी और स्टोरीज देखें