पाकिस्तान की आलिया भट्ट है एक्ट्रेस, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं युमना जैदी

कुलदीप राघव

Apr 02, 2024

​चर्चा में युमना जैदी​

हिंदुस्तान की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट की तरह खूबसूरत और बहुमुखी प्रतिभा की धनी एक एक्ट्रेस पाकिस्तान युमना जैदी चर्चा में हैं।

Credit: Instagram

Summer Vacation 2024

​जानें एजुकेशन ​

युमना जैदी का सीरियल तेरे बिन काफी देखा जा रहा है। आइये जानते हैं युमना जैदी कितनी पढ़ी-लिखी हैं।

Credit: Instagram

​इंटीरियर डिजाइनिंग में मास्टर्स​

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युमना जैदी ने इंटीरियर डिजाइनिंग में मास्टर्स किया है।

Credit: Instagram

​स्कूली शिक्षा ​

युमना जैदी की स्कूली शिक्षा सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से पूरी हुई है।

Credit: Instagram

You may also like

​जीवन में सफलता की गारंटी देते हैं स्टीफ...
बेटी दान की वस्तु नहीं, जानें कौन है कन्...

​कहां से किया ग्रेजुएशन ​

युमना जैदी ने यूनिवर्सिटी ऑफ होम इकॉनोमिक्स लाहौर से ग्रेजुएशन किया है।

Credit: Instagram

​इन सीरियल्स में किया काम​

युमना जैदी ने प्यार के सदके, डर सी जाती है सिला, इनकार, पुकार जैसे टीवी शोज में अलग अलग तरह के रोल निभाए हैं। यूट्यूब पर ये सीरियल भारत में भी काफी देखे जाते हैं। युमना जैदी की लोकप्रियता भारत में भी है।

Credit: Instagram

​अमेरिका में रहती हैं युमना ​

युमना जैदी का जन्म कराची में हुआ था और उनका पालन-पोषण लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था। 2016 में वह अपने परिवार के साथ रहने के लिए टेक्सास, संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए।

Credit: Instagram

​गजब है लोकप्रियता​

युमना जैदी के एक पोस्ट को लाखों की संख्या में लाइक्स मिलते हैं। इंस्टाग्राम पर युमना को 68 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

​किए चुनौतीपूर्ण रोल ​

युमना पर्दे पर मर्द का रोल कर चुकी हैं। पाकिस्तान का एक टीवी सीरियल बख्तावर (Bakhtawar) काफी ट्रेंड हुआ था जिसमें एक लड़की लड़का बनकर जीवन जी रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​जीवन में सफलता की गारंटी देते हैं स्टीफन हॉकिंग के ये मोटिवेशनल कोट्स​

ऐसी और स्टोरीज देखें