बेटी दान की वस्तु नहीं, जानें कौन है कन्यादान पर सवाल उठाने वाली IAS

कुलदीप राघव

Apr 2, 2024

आईएएस तपस्या परिहार

2017 बैच की आईएएस अधिकारी तपस्या परिहार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती थीं।

Credit: Instagram

Summer Vacation 2024

शादी में कन्यादान पर सवाल

तपस्या परिहार ने अपनी शादी में कन्यादान कराने से मना करा दिया था।

Credit: Instagram

बेटी दान की वस्तु नहीं

अपनी शादी में जब कन्यादान की रस्म शुरू हुई तो उनका कहना था कि बेटी दान की वस्तु नहीं होती है।

Credit: Instagram

मध्य प्रदेश की हैं तपस्या

तपस्या परिहार मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की रहने वाली हैं और बिना कोचिंग यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

दूसरे प्रयास में सफलता

दूसरे प्रयास में तपस्या परिहार ने यूपीएससी में 23वीं रैंक हासिल की थी।

Credit: Instagram

​केंद्रीय विद्यालय से हुई शुरुआती पढ़ाई

आईएएस अफसर तपस्या परिहार की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर से हुई है।

Credit: Instagram

लॉ ग्रेजुएट

इसके बाद पुणे से लॉ की पढ़ाई की है। लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद तपस्या परिहार दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की हैं।

Credit: Instagram

IFS हैं पति

आईएएस अफसर तपस्या परिहार की शादी दिसंबर 2021 में हुई थी। उन्होंने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है।

Credit: Instagram

क्या मानती हैं तपस्या

शादी के दौरान तपस्या परिहार ने कन्यादान कराने से इनकार कर दिया था। साथ ही कहा था कि मैं कोई दान करने की चीज नहीं हूं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दोहा और चौपाई में क्या अंतर होता है, विकास दिव्यकीर्ति ने पूछा सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें