Jul 4, 2024

इंसान ही नहीं चीटियां भी करती हैं सर्जरी, जानकर आंखें रह जाएंगी खुली

Aditya Singh

अब तक आपने डॉक्टर को सर्जरी करते देखा और सुना होगा।

Credit: Istock

CUET UG Result 2024

चीटियां भी करती हैं सर्जरी

लेकिन अगर हम आपको कहें कि चीटियां भी सर्जरी करती हैं तो आपको अटपटा लग रहा होगा।

Credit: Istock

साथी चीटियों की सर्जरी

करंट बायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कुछ ऐसी चीटियों की खोज हुई है जो अपनी साथी चीटियों की सर्जरी करती हैं।

Credit: Istock

कहां हुई इन चीटियों की खोज

इन चीटियों की खोज फ्लोरिडा में की गई है।

Credit: Istock

क्या कहा जाता है

इन्हें कारपेंटर आंट्स के नाम से जाना जाता है।

Credit: Istock

पैर में लगी चोट की पहचान

रिपोर्ट्स की मानें तो ये चीटियां अपने साथी चीटियों के पैर में लगी चोट को पहचान जाती हैं।

Credit: Istock

साफ सफाई कर ठीक करती हैं

उसे साफ सफाई करके ठीक कर देती हैं या फिर उस हिस्से को काटकर अलग कर देती हैं।

Credit: Istock

एक खास प्रजाति की खोज

वहीं साल 2023 में फ्रैंक की टीम ने अफ्रीकी चीटियों की एक खास प्रजाति की खोज की थी।

Credit: Istock

इस पदार्थ के जरिए इलाज

ये चीटियां अपने घोसले में मौजूद सभी चीटियों का एंटीमाइक्रोबियल पदार्थ के जरिए इलाज करती थी।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सौरमंडल का अनोखा ग्रह, जहां रेत की होती है बारिश

ऐसी और स्टोरीज देखें