Jul 4, 2024
Credit: Istock
लेकिन अगर हम आपको कहें कि चीटियां भी सर्जरी करती हैं तो आपको अटपटा लग रहा होगा।
करंट बायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कुछ ऐसी चीटियों की खोज हुई है जो अपनी साथी चीटियों की सर्जरी करती हैं।
इन चीटियों की खोज फ्लोरिडा में की गई है।
इन्हें कारपेंटर आंट्स के नाम से जाना जाता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ये चीटियां अपने साथी चीटियों के पैर में लगी चोट को पहचान जाती हैं।
उसे साफ सफाई करके ठीक कर देती हैं या फिर उस हिस्से को काटकर अलग कर देती हैं।
वहीं साल 2023 में फ्रैंक की टीम ने अफ्रीकी चीटियों की एक खास प्रजाति की खोज की थी।
ये चीटियां अपने घोसले में मौजूद सभी चीटियों का एंटीमाइक्रोबियल पदार्थ के जरिए इलाज करती थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स