Jul 4, 2024
बारिश का नाम सुनते ही पानी में भीगने का ख्याल आता है।
Credit: Pixabay/Instagram/Istock
लेकिन क्या आपने कभी रेत की बारिश के बारे में सुना है।
Credit: Pixabay/Instagram/Istock
दरसअल, सौरमंडल में एक ग्रह ऐसा है जहां पानी की नहीं बल्कि रेत की बारिश होती है।
Credit: Pixabay/Instagram/Istock
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) द्वारा एकत्रित आंकड़ों की मदद से, यूरोपीय खगोलविदों की एक टीम ने इसका पता लगाया।
Credit: Pixabay/Instagram/Istock
एक टीम ने पता लगाया कि WASP-107b नामक एक बाह्यग्रह पर रेत की बारिश होती है।
Credit: Pixabay/Instagram/Istock
यह ग्रह पृथ्वी से लगभग 200 प्रकाश वर्ष दूर कन्या नामक तारामंडल में है।
Credit: Pixabay/Instagram/Istock
इस ग्रह की खोज 2017 में की गई थी।
Credit: Pixabay/Instagram/Istock
WASP-107b लगभग बृहस्पति के समान आकार का है, लेकिन इसका द्रव्यमान बृहस्पति से बहुत कम है।
Credit: Pixabay/Instagram/Istock
इस ग्रह के बादल सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), पानी (H2O) और रेत से बने हैं। इस ग्रह के वायुमंडल में सिलिकेट वाष्प रेत के बादल बनाते हैं
Credit: Pixabay/Instagram/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स