छात्र गांठ बांध लें नितिन गडकरी का यह मूलमंत्र, लाखों की भीड़ में सूरज सा चमकेंगे

Aditya Singh

May 16, 2024

नितिन गडकरी

नितिन गडकरी एक भारतीय राजनेता, उद्यमी और वकील हैं।

Credit: Twitter/Istock

IAS Success Story

मोटिवेशनल कोट्स

गडकरी जी अक्सर अपनी मोटिवेशनल बातों को भी लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

Credit: Twitter/Istock

जीवन में लागू करते हैं लोग

नितिन गडकरी की बातों को लोग ना केवल सुनते हैं बल्कि इसे अपने जीवन में लागू भी करते हैं।

Credit: Twitter/Istock

चर्चा में एक वीडियो

इन दिनों नितिन गडकरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Credit: Twitter/Istock

​टीम जितनी मजबूत होगी...​

जिसमें वह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि आपकी टीम जितनी मजबूत होगी उतने अच्छे परिणाम होंगे।

Credit: Twitter/Istock

मैथेमेटिक्स की एक इक्वेशन का किया जिक्र

उन्होंने कहा कि मैथेमेटिक्स एक बहुत अच्छी इक्वेशन है जिसे मैं हमेशा याद रखता हूं।

Credit: Twitter/Istock

a2 + b2 का फॉर्मूला

A नाम के एक व्यक्ति ने a2 काम किया और B नाम के व्यक्ति ने b2 काम किया। जिसका कुल वर्क a2 + b2 होगा।

Credit: Twitter/Istock

a और b एकसाथ मिलकर काम करेंगे

लेकिन जब a और b एकसाथ मिलकर काम करेंगे तो (a+B)2 का जवाब A2 + B2 + 2AB आएगा।

Credit: Twitter/Istock

2AB का मतलब

उन्होंने कहा 2AB इज अ रिजल्ट ऑफ कलेक्टिविटी टीम स्प्रिट। आपकी टीम जितनी स्ट्रॉन्ग होगी परिणाम उतना ही अच्छा होगा।

Credit: Twitter/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हवा या प्रकाश, किसकी स्पीड होती है ज्यादा तेज, UPSC में पूछा गया सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें