Sep 1, 2023
बारिश में पानी बरसता है। दुनिया के हर देश में पानी की ही बारिश होती है।
Credit: Pixabay/BCCL
क्या कभी आपने शराब की बारिश के बारे में सुना है। अगर नहीं तो अब सुन लें।
Credit: Pixabay/BCCL
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ऐसे ग्रह का पता लगा लिया है जहां 'शराब' की बारिश होती है।
Credit: Pixabay/BCCL
नासा ने बताया कि इस ग्रह पर पानी और बर्फ की तरह ‘शराब’ की बूंदें टपकती रहती हैं।
Credit: Pixabay/BCCL
इस ग्रह पर अल्कोहल सूक्ष्म आणविक रूप में मौजूद है, जिसे साइंस की भाषा में प्रोपेनॉल अणु कहते हैं।
Credit: Pixabay/BCCL
यह ग्रह धरती से इतनी ज्यादा दूर है कि कोई अगर सोचे भी तो नहीं जा सकता। यह क्षेत्र आकाशगंगा के केंद्र के बेहद करीब है। जहां सितारे पैदा होते हैं।
Credit: Pixabay/BCCL
इस ग्रह का नाम सैगिटेरियस B2 बताया गया है। नासा के मुताबिक, जहां पर यह जगह है, वहीं हमारी आकाशगंगा में एक बड़ा ब्लैकहोल है।
Credit: Pixabay/BCCL
धरती से इसकी दूरी तकरीबन 170 प्रकाश-वर्ष है। नासा के मुताबिक, यह बेहद अनोखी जगह है, जिसके बारे में दुनिया को कुछ भी पता नहीं था।
Credit: Pixabay/BCCL
इस ग्रह पर मिलने वाली शराब पीने के योग्य नहीं है। प्रोपेनॉल के दोनों रूपों का एक जगह मिलना अनोखी बात है।
Credit: Pixabay/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स