नासा को मिला अनोखा ग्रह जहां होती है शराब की बारिश, जानें पृथ्वी से कितनी है दूरी

कुलदीप राघव

Sep 1, 2023

पानी की बारिश

बारिश में पानी बरसता है। दुनिया के हर देश में पानी की ही बारिश होती है।

Credit: Pixabay/BCCL

Latest Govt. Jobs 2023

शराब की बारिश

क्या कभी आपने शराब की बारिश के बारे में सुना है। अगर नहीं तो अब सुन लें।

Credit: Pixabay/BCCL

नासा ने लगाया पता

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ऐसे ग्रह का पता लगा लिया है जहां 'शराब' की बार‍िश होती है।

Credit: Pixabay/BCCL

टपकती हैं शराब की बूंदें

नासा ने बताया कि इस ग्रह पर पानी और बर्फ की तरह ‘शराब’ की बूंदें टपकती रहती हैं।

Credit: Pixabay/BCCL

मौजूद हैं अल्कोहल सूक्ष्म अणु

इस ग्रह पर अल्‍कोहल सूक्ष्‍म आणव‍िक रूप में मौजूद है, जिसे साइंस की भाषा में प्रोपेनॉल अणु कहते हैं।

Credit: Pixabay/BCCL

पृथ्वी से दूरी

यह ग्रह धरती से इतनी ज्‍यादा दूर है कि कोई अगर सोचे भी तो नहीं जा सकता। यह क्षेत्र आकाशगंगा के केंद्र के बेहद करीब है। जहां सितारे पैदा होते हैं।

Credit: Pixabay/BCCL

ग्रह का नाम

इस ग्रह का नाम सैगिटेरियस B2 बताया गया है। नासा के मुताबिक, जहां पर यह जगह है, वहीं हमारी आकाशगंगा में एक बड़ा ब्लैकहोल है।

Credit: Pixabay/BCCL

धरती से 170 प्रकाश वर्ष दूर

धरती से इसकी दूरी तकरीबन 170 प्रकाश-वर्ष है। नासा के मुताबिक, यह बेहद अनोखी जगह है, जिसके बारे में दुनिया को कुछ भी पता नहीं था।

Credit: Pixabay/BCCL

नहीं पी सकते ये शराब

इस ग्रह पर मिलने वाली शराब पीने के योग्‍य नहीं है। प्रोपेनॉल के दोनों रूपों का एक जगह मिलना अनोखी बात है।

Credit: Pixabay/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS बनना चाहता है KBC 15 का पहला करोड़पति, 21 साल के जसकरण ने रच दिया इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें