अब ऐसी दिखती हैं धोनी की बेटी जीवा, यहां से कर रही स्कूलिंग

Neelaksh Singh

Aug 30, 2024

महेंद्र सिंह धोनी की बेटी का नाम

महेंद्र सिंह धोनी की बेटी का नाम Ziva है, इनका जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ था, जबकि 5 साल बाद यानी 2020 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Credit: TNN

धोनी की आर्मी में रैंक

किस स्कूल में पढ़ती हैं धोनी की बेटी

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी की बेटी जीवा टॉरियन वर्ल्ड स्कूल (Taurian World School) से पढ़ाई कर रही हैं, यह स्कूल रांची में है।

Credit: TNN

KBC: 25 लाख का सवाल

टॉरियन वर्ल्ड स्कूल की सलाना फीस

स्कूल की वेबसाइट tws.edu.in पर मिली जानकारी के अनुसार, इस स्कूल में फीस को तीन सेक्शन में बाटा गया है - LKG to 1, Grades 2 to 8 और Grades 9 to 12

Credit: TNN

जीवा के स्कूल की फीस

इस खबर में हम केवल जीवा के क्लास की फीस की बात करेंगे, चूंकि जीवा अभी Grades 2 to 8 में आती हैं, ऐसे में जानें क्या होगी इनकी फीस

Credit: TNN

Ziva के स्कूल की सारी फीस

स्कूल की साइट के अनुसार, Grades 2 to 8 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 5000 रुपये, एडमिशन फीस 85000 रुपये लगते हैं।

Credit: TNN

Ziva के स्कूल की सिक्योरिटी अमाउंट

इसके अलावा Security Deposite DB (Refundable) 25000 रुपये और Security Deposite TB (Refundable) 35000 रुपये देने होंगे।

Credit: TNN

Ziva के स्कूल की अन्य फीस

यहां Imprest Deposit DB (Refundable) 20000 रुपये और Imprest Deposit TB (Refundable) 30000 रुपये भी देने होंगे।

Credit: TNN

जीवा का जन्म कब हुआ

जीवा का जन्म 2015 फरवरी में हुआ था, यानी इस साल 2024 में वो 9 साल की पूरी हो गई हैं।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BTech CS के सेंकेंड ईयर में ही मिली Google में जॉब, नोएडा की ईशा को लाखों का पैकेज

ऐसी और स्टोरीज देखें