केवल एक स्टिक को मूव करके बनाएं इससे बड़ी संख्या

नीलाक्ष सिंह

Mar 7, 2024

चित्र में है 369

यहां पर मैच बॉक्स स्टिक से एक संख्या बनाई गई है, जो कि है 369

Credit: Brainly

बिना कोचिंग पास की UPSC, बनीं IAS

एक स्टिक की बदलें पोजिशन

आपको यहां एक ऐसी मैच बॉक्स स्टिक की पोजिशन बदलनी है, जिससे 369 से बड़ी संख्या बन जाए।

Credit: Brainly

10 सेकंड का है समय

इस मैथ्स पजल के लिए केवल 10 सेकंड का समय है, क्योंकि ब्रेन गेम के लिए ज्यादा समय ​नहीं लिया जाता है।

Credit: Brainly

369 से बनानी है बड़ी संख्या

बता दें, मैच बॉक्स स्टिक को एक जगह से दूसरी जगह लगाना है, ताकि 369 से बड़ी संख्या बन जाए।

Credit: Brainly

इंटरनेट पर वायरल गेम

मैच बॉक्स स्टिक वाले ब्रेन गेम को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जाता है, क्या आप सॉल्व कर पाए?

Credit: Brainly

ध्यान से देखने में मिलेगा आंसर

इस मैथ्स गेम के लिए धुरंधर होने की जरूरत नहीं, बस हर संख्या को ध्यान से देखें, आप अंदाजा लगा लेंगे।

Credit: Brainly

वो कौन सी है मैच बॉक्स स्टिक

सोचिए वो कौन सी मैच बॉक्स स्टिक होगी, जिसे हटाना है और दूसरी ऐसी जगह लगाना है कि 369 से बड़ी संख्या बन जाए।

Credit: Brainly

बड़ा हिंट

नहीं ढूंढ पाए जनाब, तो तीसरी डिजिट को ध्यान से देखिए, इसी डिजिट से मैच बॉक्स स्टिक को मूव करना है।

Credit: Brainly

जवाब

369 में से 9 की स्टिक को मूव करके 3 में जोड़ देने से 963 बन जाएगा।

Credit: Brainly

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने पढ़े लिखे हैं बाहुबली धनंजय सिंह, दो बार MLA तो एक बार रहे हैं सांसद

ऐसी और स्टोरीज देखें