फरीदाबाद के 7 सबसे महंगे स्कूल, एडमिशन में जेब हो जाती है खाली

कुलदीप राघव

Apr 10, 2024

फरीदाबाद के महंगे स्कूल

महंगे स्कूलों की सूची में आज नंबर है फरीदाबाद के 7 सबसे महंगे स्कूलों का।

Credit: Instagram

UP Board Result 2024

जेब हो जाती है खाली

इन स्कूलों में अपने बच्चे को दाखिला दिलाने में पैरेंट्स की जेब खाली हो जाती है।

Credit: Instagram

Emerald International

Uniapply.com के अनुसार, नर्सरी कक्षा की फीस 9,200 रुपये प्रतिमाह है।

Credit: Instagram

अरावली इंटरनेशनल

इस स्कूल की एडमिशन फीस 50 हजार रुपये है जबकि ट्यूशन फीस 24 हजार से लेकर 27 हजार रुपये तिमाही है।

Credit: Instagram

मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल

Uniapply.com के अनुसार, इस स्कूल की तीन महीने की फीस 18 हजार रुपये है।

Credit: Instagram

सैंक्टा मारिया

Uniapply.com के अनुसार, इस स्कूल की नर्सरी कक्षा की मासिक फीस 15,267 रुपये है।

Credit: Instagram

रेयान इंटरनेशनल

Edufever.in के अनुसार, इस स्कूल की नर्सरी कक्षा की मासिक फीस 5810 रुपये से शुरु है।

Credit: Instagram

ग्रैंड कोलंबस

इस स्कूल की वन टाइम एडमिशन फीस 60000 रुपये है, जबकि एक से कक्षा पांच तक की ट्यूशन फीस 30690 तिमाही है।

Credit: Instagram

मानव रचना इंटरनेशनल

इस स्कूल की एडमिशन फीस 75 हजार रुपये है जबकि ट्यूशन फीस 1,60,000 से लेकर 1,64,000 रुपये सालाना है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सड़क पर लगी स्टड्स लाइट्स कैसे होती है On या Off, बेहद दिलचस्प है साइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें