सड़क पर लगी स्टड्स लाइट्स कैसे होती है On या Off, बेहद दिलचस्प है साइंस

नीलाक्ष सिंह

Apr 10, 2024

कौन करता है On या Off

लेकिन क्या कभी इस बारे में सोचा है कि इन्हें बार बार On या Off कौन करता है, या कौन इन्हें आपरेट करता है, और कहां से?

Credit: canva

नहीं किया जाता है मैनुअली ऑपरेट

सबसे पहले तो यह बता दें कि इन्हें मैनुअली ऑपरेट नहीं​ किया जाता है, और न ही तो यह लगातार जलती रहती है। चलिए इसका साइंस समझते है।

Credit: canva

हाइलोजन या टॉर्च से करें टेस्ट

आप कभी हाई पावर लाइट जैसे हाइलोजन या टॉर्च लेकर शाम या रात के समय में Solar Road Stud Light के पास जाइए।

Credit: canva

रोड डिवाइडर लाइट्स

अब Solar Road Stud Light पर आप हाई पावर लाइट से रोशनी कीजिए, ऐसा करने से तुरंत उसकी रोड लाइट्स जलना बंद हो जाएगी।

Credit: canva

ऐसे करती है ब्लिंक

जैसे ही आप Solar Road Stud Light पर से अपनी हाई पावर लाइट को हटाएंगे, वैसे ही रोड लाइट्स जलने (Blink) लगेगी।

Credit: canva

सूर्य की रोशनी से होती है चार्ज

वास्तव में Solar Road Stud Light में सोलर पैनल और बैटरी लगी होती है, जब दिन में सूर्य की रोशनी इस पर पड़ती है तो सोलर पैनल बिजली बनाता है और इस डिवाइस को चार्ज करता है।

Credit: canva

बैटरी चार्ज होकर स​र्किट को भेजती है सप्लाई

जब सूर्य की रोशनी Solar Road Stud Light पर नहीं पड़ती है, तो इसमें लगी बैटरी स​र्किट को सप्लाई भेजती है, जिससे यह डिवाइस Blink करने लगती है।

Credit: canva

इन्वर्टर की तरह करता है काम

इन्हें मैनुअली आपरेट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे घरों में लगा इन्वर्टर काम करता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अवध ओझा सर के मोटिवेशनल कोट्स, सफलता की देते हैं गारंटी

ऐसी और स्टोरीज देखें