दिल्ली के 7 सबसे महंगे स्कूल, जो अंबानी के स्कूल को देते हैं टक्कर

कुलदीप राघव

Mar 22, 2024

दिल्ली के महंगे स्कूल

आज हम आपको दिल्ली के 7 ऐसे स्कूलों के बारे में बताएंगे जिनकी फीस लाखों में है।

Credit: Pixabay/Instagram

Bihar Board Result

दिल्ली के सबसे महंगे स्कूल

इन सातों स्कूलों के नाम दिल्ली के सबसे महंगे स्कूलों की सूची में शामिल हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी

पाथवेज स्कूल

ग्रेटर कैलाश स्थित पाथवेज स्कूल की तिमाही फीस एक लाख 47 हजार रुपये है।

Credit: Pixabay/Instagram

अमेरिकन एंबेसी स्कूल

चाणक्यपुरी स्थित अमेरिकन एंबेसी स्कूल की सालाना फीस 20 लाख रुपये से ज्यादा है।

Credit: Pixabay/Instagram

द ब्रिटिश स्कूल

द ब्रिटिश स्कूल दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में है। इस स्कूल की तिमाही फीस 1,76,500 रुपये है।

Credit: Pixabay/Instagram

जीडी गोयनका स्कूल

दिल्ली के जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल की सालाना फीस 8 लाख रुपये के करीब है।

Credit: Pixabay/Instagram

मॉडर्न स्कूल

मॉडर्न स्कूल की मासिक फीस 15000 रुपये से ज्यादा है जबकि एडमिशन फीस 50 हजार रुपये है।

Credit: Pixabay/Instagram

डीपीएस इंटरनेशनल, साकेत

साकेत स्थित डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी की फीस 22000 रुपये है।

Credit: Pixabay/Instagram

द श्रीराम स्कूल

वसंत विहार स्थित द श्रीराम स्कूल की मासिक फीस 15000 रुपये के आसपास है। ये स्कूल फीस के मामले में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को टक्कर देते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रोजाना 10Km की दौड़, प्रेग्नेंसी में भी पुश-अप्स, फिटनेस में हिट है ये UPSC Topper

ऐसी और स्टोरीज देखें