Mar 7, 2023

शिक्षा मंत्री ने शुरू किया IIT में सस्ता ऑनलाइन कोर्स

नीलाक्ष सिंह

IIT में आया नया कोर्स

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने (5 मार्च) को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास में चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) पाठ्यक्रम शुरू किया।

Credit: istock

ऑनलाइन होगी पढ़ाई

यह चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) की पढ़ाई Electronic Systems में होगी, और पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी।

Credit: istock

क्या है खास

यह अपने आप में खास इसलिए है क्योंकि इसमें छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) में उपस्थित हुए बिना प्रवेश ले सकते हैं। जबकि बाकी कोर्सेज में ऐसा नहीं होता है।

Credit: istock

क्यों हुई शुरुआत

बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) की पढ़ाई से भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और एम्बेडेड मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में कुशल स्नातकों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद होगी।

Credit: istock

सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री

आईआईटी मद्रास ने कहा, इस कार्यक्रम में कई विशेषताएं होंगी, कोर्स के लिए कई विकल्प होंगे जैसे सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री भी मिल सकेगी।

Credit: istock

दूसरा ऑनलाइन बीएस प्रोग्राम

डेटा साइंस और एप्लिकेशन में बीएस डिग्री के बाद आईआईटी मद्रास का यह दूसरा ऑनलाइन बीएस प्रोग्राम है, जिसमें मौजूदा समय में 17,000 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं।

Credit: istock

कोर्स की फीस होगी कम

पाठ्यक्रम की फीस सस्ती रखी गई है। यहां तक कि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उन उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति देने की भी सुविधा है, जिनकी पारिवारिक आय सालाना 5 लाख से कम है।

Credit: istock

किन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी

IIT मद्रास ने कहा कि इस कार्यक्रम से स्नातक करने वाले छात्र ऑटोमोटिव, सेमीकंडक्टर, डिफेंस जैसी सेक्टर में नौकरी की तलाश कर सकेंगे।

Credit: istock

किन पदों पर मिलेगी नौकरी

इन कोर्स के बाद इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइनर, एंबेडेड सिस्टम डेवलपर, इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर विशेषज्ञ, सिस्टम टेस्टिंग इंजीनियर और इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च इंजीनियर जैसे पदों पर नौकरी का मौका पा सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: जेठालाल से बबीता जी तक, जानें कितनी पढ़ी लिखी है TMKOC की स्टार कास्ट