जेठालाल से बबीता जी तक, जानें कितनी पढ़ी लिखी है TMKOC की स्टार कास्ट
अंकिता पांडे
दिलों का हिस्सा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा महज एक टीवी शो नहीं बल्कि लोगों के दिलों का हिस्सा बन चुका है। आज हम आपको इस शो के स्टार्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन बताने जा रहे हैं।
Credit: Instagram
जेठालाल
'तारक मेहता' शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी रियल लाइफ में काफी पढ़े लिखे हैं। उन्होंने बीसीए की डिग्री हासिल की है।
Credit: Instagram
आत्माराम तुकाराम भिड़े
गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े वास्तव में एक मकैनिकल इंजीनियर हैं। मंदार दुबई में काम भी कर चुके हैं।
Credit: Instagram
बबीता जी
शो में बबीता जी का किरदर निभा रही मुनमुनत दत्ता ने रियल लाइफ में इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।
Credit: Instagram
पत्रकार पोपटलाल
सबकी दुनिया हिलाने वाले पत्रकार पोपटलाल यानी अभिनेता श्याम पाठक ने बी.कॉम किया है।
Credit: Instagram
बापूजी
बापूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट ने भी बी.कॉम की डिग्री ली है।
Credit: Instagram
अय्यर
कृष्णन अय्यर यानी तनुज महाशब्दे के पास मरीन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के अलावा साउंड रिकॉर्डिंग में डिग्री है।
Credit: Instagram
माधवी भाभी
माधवी भाभी उर्फ सोनालिका जोशी हिस्ट्री, फैशन डिजाइनिंग और थिएटर में ग्रेजुएट हैं।
Credit: Instagram
मिसेज रोशन सोढ़ी
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल यानी मिसेज रोशन सोढ़ी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: फ्री में आईआईटी और मेडिकल की पढ़ाई जानें साथी ऐप के बारे में