Jan 13, 2024

​कैटरीना कैफ से ज्यादा पढ़े लिखे हैं साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति, जानें कहां से ली डिग्री​

अंकिता पांडे

​कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति अपनी फिल्म मेरी क्रिसमस को लेकर इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं।​

Credit: Instagram

UPPSC Exam Calendar 2024

​​कैटरीना और विजय की एजुकेशन​

ऐसे में आज हम आपको कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की पढ़ाई लिखाई के बारे में बताएंगे।​

Credit: Instagram

​हांगकांग में हुआ जन्म​

​बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था।​

Credit: Instagram

​​कभी नहीं गईं स्कूल​

​कैटरीना कैफ आज बॉलीवुड की सबसे सफलतम एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन वह कभी स्कूल नहीं गई हैं।​

Credit: Instagram

​​होम ट्यूटर​

​दरअसल, उनकी मां को काम की वजह से लगातार ट्रैवल करना पड़ता था। ऐसे में कैटरीना की पढ़ाई होम ट्यूटर के माध्यम से हुई थी।​

Credit: Instagram

​​इंजीनियरिंग की पढ़ाई​

​बता दें कि मुंबई शिफ्ट होने से पहले कैटरीना लंदन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। हालांकि, उन्होंने डिग्री पूरी नहीं की।​

Credit: Instagram

​​विजय सेतुपति​

​वहीं, साउथ सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक विजय सेतुपति का जन्म 16 जनवरी 1978 को हुआ था।​

Credit: Instagram

​​इस स्कूल से हुई पढ़ाई​

​विजय सेतुपति ने कोडम्बक्कम में एमजीआर हायर सेकेंडरी स्कूल और लिटिल एंजल्स मैट में पढ़ाई की है।​

Credit: Instagram

​​यहां से किया ग्रेजुएशन​

​फिर उन्होंने थोरईपाकम में धनराज बैद जैन कॉलेज से कॉमर्स में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है।​

Credit: Instagram

​​एकाउंटेंट के रूप में किया काम​

​रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्मों में करियर बनाने से पहले विजय दुबई में एक एकाउंटेंट के रूप में एक कार्यरत थें। ​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: H for Helicopter गलत है जवाब, तो लैंडिंग प्वॉइंट पर कैसे आया यह निशान

ऐसी और स्टोरीज देखें