Jan 13, 2024
तो आप गलत हैं, और यह जानकारी दूसरों को बताएं, लैडिंग प्वॉइंट को H for Helicopter नहीं कहते हैं।
Credit: canva
अब आप सोच रहे होंगे कि H का मतलब हेलीपैड हो सकता है, क्योंकि हेलीकॉप्टर लैंडिंग प्वॉइंट को हेलीपैड कहते हैं।
Credit: canva
बता दें यह आंसर आधा सच है, हेलीपैड पर H का निशान पायलट के लिए एक महत्वपूर्ण साइन है।
Credit: canva
उससे पहले एक और जरूरी बात जान लीजिए कि Helicopter का संधि विच्छेद Heli + copter नहीं होता है।
Credit: canva
Helicopter का संधि विच्छेद Helico + pter होता है, जिसका अर्थ है। इन दोनों शब्द का मतलब है स्पाइरल और विंग्स।
Credit: canva
बहरहाल, हेलीपैड पर बने H प्वॉइंट पर आते हैं, आखिर इस निशान का क्या मतलब हो सकता है।
Credit: canva
यहां H एक ऐसा मार्क है, जो हेलीकॉप्टर पायलट को यह बताते हैं कि हेलीकॉप्टर का मुंह किस ओर रहेगा और पूंछ वाला हिस्सा किस ओर।
Credit: canva
ऐसा नहीं होता कि हेलीपैड बना है हेलीकॉप्टर कैसे भी मुंह करके लैंडिंग कर ले, इसलिए यह विशेष पहचान बनाई जाती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स