पिता जिले के कप्तान और बेटी बनी कलेक्टर, जानें कौन हैं UPSC टॉपर Uma Harathi N

कुलदीप राघव

May 24, 2023

सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार टॉप 10 में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है।

Credit: Social-Media

​933 उम्मीदवारों को नियुक्ति

संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को परिणाम जारी करते हुआ कुल 933 उम्मीदवारों को नियुक्ति हेतु अनुशंसा की।

Credit: Social-Media

यूपीएससी टॉपर लिस्ट

इशिता किशोर ने किया टॉप

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स की छात्रा इशिता किशोर ने टॉप किया है।

Credit: Social-Media

उमा हरति थर्ड टॉपर

सिविल सेवा परीक्षा 2022 में उमा हरति एन ने तीसरा स्थान (3rd rank in UPSC) हासिल किया है।

Credit: Social-Media

कौन हैं उमा हरति

उमा तेलंगाना के नालगोंडा जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने आईआईटी-हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है।

Credit: Social-Media

पांचवे प्रयास में सफलता

उमा ने अपने पांचवें प्रयास में परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा है, " मेरी सफलता में 100 फीसदी मेरे पिता का हाथ है।"

Credit: Social-Media

पिता हैं पुलिस अधीक्षक

उमा के पिता एन. वेंकटेश्वरलू नारायणपेट के पुलिस अधीक्षक हैं। पिता जिले के पुलिस कप्तान हैं और बेटी कलेक्टर बनेगी।

Credit: Social-Media

ऐसा रहा रिजल्ट

सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए 933 सफल उम्मीदवारों में से 613 पुरुषों और 320 महिलाओं ने क्वालीफाई किया है। वहीं, शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन दुर्घटना में खो दिए थे पैर और एक हाथ, UPSC क्लियर कर चमका मैनपुरी का सूरज

ऐसी और स्टोरीज देखें