May 17, 2024

करंट से खोया दाहिना हाथ, लेकिन नहीं मानी हार, बोर्ड एग्जाम में 92% लाकर रचा इतिहास

Kuldeep Raghav

बोर्ड रिजल्ट जारी

बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी हो रहे हैं। सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है।

Credit: Instagram/Pixabay

टॉपर्स की कहानियां

बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों की अलग अलग कहानियां हैं जो काफी प्रेरित करती हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

सरकारी नौकरी पाएं

अनामता अहमद की स्टोरी

मुंबई की रहने वाली अनमता अहमद को लगभग दो साल पहले 11 केवी केबल को छूने के बाद बिजली का झटका लगा और वह बुरी तरह जल गई।

Credit: Instagram/Pixabay

ऐसे बनीं टॉपर

इलाज के दौरान उनका दाहिना हाथ काटना पड़ा। सबके मना करने के बाद भी हार नहीं मानी और ICSE बोर्ड 10वीं में 92 प्रतिशत नंबर लाकर इतिहास रच दिया।

Credit: Instagram/Pixabay

ऐसे झेला दर्द

2022 में 13 साल की अनमता अहमद यूपी के अलीगढ़ आईं थी। उवह अपने चचेरे भाइयों के साथ खेल ही रही थीं कि अचानक वो 11 केवी केबल की चपेट में आ गईं। डॉक्टरों को अनमता का दाहिना हाथ काटना पड़ा। उनका बायां हाथ भी 20 फीसदी ही एक्टिव बच पाया।

Credit: Instagram/Pixabay

मिली पढ़ाई से ब्रेक की सलाह

अनमता अहमद करीब 50 दिनों तक बेड रेस्ट पर रहीं। डॉक्टर्स ने उनके माता-पिता को सुझाव दिया कि अनमता को अभी पढ़ाई से एक या दो साल का ब्रेक ले लेना चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।

Credit: Instagram/Pixabay

बाएं हाथ से लिखना किया शुरू

अस्पताल से वापस आने के बाद अनमता खुद को इस सदमे से बाहर निकालना चाहती थीं। उन्होंने खुद को बाएं हाथ से लिखने में सक्षम बनाया और 10वीं की तैयारी में जुट गईं।

Credit: Instagram/Pixabay

राइटर की मदद से दी परीक्षा

अनमता के शिक्षकों ने उनसे कहा कि अगर वो राइटर नहीं लेंगी, तो परीक्षा में उनकी स्पीड पर असर पड़ेगा और आखिरकार वो राइटर के लिए मान गईं।

Credit: Instagram/Pixabay

ऐसे बनीं टॉपर

जब आईसीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, तो उनके 92 फीसदी (पांच विषयों में सर्वश्रेष्ठ) नंबर आए। 98 अंकों के साथ अपने स्कूल में हिंदी में टॉप स्कोरर भी थीं।

Credit: Instagram/Pixabay

Thanks For Reading!

Next: ​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की UPSC मार्कशीट, जानें किस सब्जेक्ट में कितने थे नंबर​