May 17, 2024
दृष्टि IAS कोचिंग के फाउंडर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का नाम तो आपने सुना ही होगा।
Credit: Instagram
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यूपीएससी की तैयारी कराने वाले विकास सर भी यह परीक्षा दे चुके हैं।
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने 1996 में यूपीएससी के पहले अटेम्प्ट में ही यह परीक्षा क्रैक कर ली थी।
यूपीएससी एग्जाम में विकास सर ने 384 रैंक हासिल की थी। उस वक्त उनकी उम्र करीब 22 साल थी।
यूपीएससी प्रीलिम्स में उनका विषय सोशियोलॉजी और मेन्स में हिन्दी साहित्य और सोशियोलॉजी था।
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के यूपीएससी मेन्स में हिन्दी साहित्य में 343 नंबर थे। वहीं, GS में 321 मार्क्स थे।
जबकि, उनके सोशियोलॉजी में 247, निबंध में 112 और इंटरव्यू में 156 नंबर आए थे।
विकास सर ने इसके बाद भी यूपीएससी के दो अटेम्प्ट दिए लेकिन उनका फाइनल सेलेक्शन नहीं हुआ।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स