कभी 500 रुपये कमाने वाले मनीष मल्होत्रा कैसे बने देश के सबसे पॉपुलर फैशन डिजाइनर

कुलदीप राघव

Sep 29, 2023

कौन हैं मनीष मल्होत्रा

मशहूर फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्‍होत्रा (Manish Malhotra) कपड़ों की शानदार ड‍िजाइन‍िंग के ल‍िए जाने जाते हैं।

Credit: Instagram

Sunday Morning Wishes

मनीष को बड़ा काम मिला

वीवीआई से लेकर सैल‍िब्रेटीज के कपड़ों को ड‍िजाइन करने में महारथ रखने वाले मनीष मल्‍होत्रा को बड़ा काम मिला है।

Credit: Instagram

IRCTC Andaman Package

तैयार करेंगे ​​एयर इंडिया की नई ड्रेस

मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया (Air India) के 10,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस डिजाइन करेंगे।

Credit: Instagram

Food Wrapped in Newspaper

मनीषा का मुकाम

आज जिस मुकाम पर मनीष मल्होत्रा हैं उसे पाना उनके लिए आसान नहीं था।

Credit: Instagram

मनीष का संघर्ष

यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें भी अपने पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल्स और समाज के सवालों का सामना करते हुए खुद को साबित करना पड़ा।

Credit: Instagram

एजुकेशन

पढ़ाई के मामले में वह थोड़े कच्चे थे क्योंकि उन्हें पढ़ना काफी बोरिंग काम लगता था। उन्होंने सेक्रेड हार्ट बॉयज़ हाई स्कूल , मुंबई से पढ़ाई की।

Credit: Instagram

बचपन का शौक

मनीष ने यह भी बताया कि छोटी उम्र में भी वह अपनी मां की साड़ी सिलेक्शन में मदद करते हुए उन्हें सुझाव देते थे। फैशन जगत से मनीष का पहला कनेक्शन कॉलेज के समय में बना। उन्होंने मॉडलिंग के साथ ही एक बुटीक में काम करना शुरू किया, जहां उन्होंने डिजाइनिंग की बारीकी सीखी।

Credit: Instagram

500 रुपये पहली सैलरी

बुटीक में काम करने के लिए महीने की 500 रुपये की सैलरी दी जाती थी। वह घंटों तक बैठकर लगातार अलग-अलग स्कैच पर काम करते रहते थे।

Credit: Instagram

ऐसे बदली जिंदगी

25 साल की उम्र में उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक मिला। उन्हें जूही चावला की एक फिल्म में बतौर डिजाइनर काम करना था। मनीष के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट फिल्म 'रंगीला' साबित हुई, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक लीटर में कितनी दूरी तय करती है डीजल वाली ट्रेन, जानें रेलगाड़ी का माइलेज

ऐसी और स्टोरीज देखें