May 13, 2024
CISCE द्वारा हाल ही में ICSE बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था, जिसमें 10वीं का रिजल्ट 99.47 और 12वीं का रिजल्ट 98.19 गया था।
Credit: canva
ICSE 10वीं परीक्षा में लखनऊ की रहने वाली कृति श्रीवास्तव ने 99.4 प्रतिशत के साथ 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।
Credit: canva
बता दें कि कृति श्रीवास्तव लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार की छात्रा हैं।
Credit: canva
कृति श्रीवास्तव ने मैथ्स और कंप्यूटर जैसे विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त करके माता पिता के साथ शहर का भी नाम रौशन किया।
Credit: canva
मैथ्स में 100, कंप्यूटर में 100, इतिहास नागरिक शास्त्र व भूगोल में 99, इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी व साइंस में भी 99 प्रतिशत अंक मिले।
Credit: canva
कृति श्रीवास्तव को पढ़ने का शौक है, वे अकादमिक लेवल की पढ़ाई के अलावा दूसरी चीजें भी पढ़ने का शौक रखती हैं।
Credit: canva
कृति श्रीवास्तव शुरू से एक होशियार छात्रा रही हैं। उन्हें पढ़ाई लिखाई के अलावा गिटार बजाना और बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद है।
Credit: canva
कृति श्रीवास्तव का लक्ष्य आगे चलकर यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस रैंक प्राप्त करनी है।
Credit: canva
इस साल आईसीएसई परीक्षा कक्षा 10वीं का आयोजन 21 फरवरी से 28 मार्च तक किया गया, जबकि 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रेल तक किया गया था।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स