लखनऊ CMS से पढ़ी हैं ICSE टॉपर, वायरल हुई मार्कशीट, नंबर देख चौंक जाएंगे

Neelaksh Singh

May 13, 2024

कैसा रहा 10वीं 12वीं का रिजल्ट

CISCE द्वारा हाल ही में ICSE बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था, जिसमें 10वीं का रिजल्ट 99.47 और 12वीं का रिजल्ट 98.19 गया था।

Credit: canva

कैसे बनते हैं फिजियोथेरेपिस्ट, क्या है करियर स्कोप

कृति श्रीवास्तव ने पाए 99.4 प्रतिशत

ICSE 10वीं परीक्षा में लखनऊ की रहने वाली कृति श्रीवास्तव ने 99.4 प्रतिशत के साथ 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।

Credit: canva

लखनऊ CMS से पढ़ी हैं कृति श्रीवास्तव

बता दें कि कृति श्रीवास्तव लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार की छात्रा हैं।

Credit: canva

मैथ्स और कंप्यूटर में 100 में 100

कृति श्रीवास्तव ने मैथ्स और कंप्यूटर जैसे विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त करके माता पिता के साथ शहर का भी नाम रौशन किया।

Credit: canva

किस विषय में कितने नंबर

मैथ्स में 100, कंप्यूटर में 100, इतिहास नागरिक शास्त्र व भूगोल में 99, इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी व साइंस में भी 99 प्रतिशत अंक मिले।

Credit: canva

कृति श्रीवास्तव की हॉबी

कृति श्रीवास्तव को पढ़ने का शौक है, वे अकादमिक लेवल की पढ़ाई के अलावा दूसरी चीजें भी पढ़ने का शौक रखती हैं।

Credit: canva

गिटार बजाना है पसंद

कृति श्रीवास्तव शुरू से एक होशियार छात्रा रही हैं। उन्हें पढ़ाई लिखाई के अलावा गिटार बजाना और बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद है।

Credit: canva

कृति श्रीवास्तव का सपना

कृति श्रीवास्तव का लक्ष्य आगे चलकर यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस रैंक प्राप्त करनी है।

Credit: canva

CISCE परीक्षा का आयोजन

इस साल आईसीएसई परीक्षा कक्षा 10वीं का आयोजन 21 फरवरी से 28 मार्च तक किया गया, जबकि 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रेल तक किया गया था।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में है दुनिया का सबसे ऊंचा गांव, ऊंचाई देख कांप जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें