Mar 13, 2024

​​UP के इस कॉलेज के चेयरमैन हैं हनुमान जी, अपनी केबिन में रोज लेते हैं मीटिंग​

अंकिता पांडे

​स्कूल और कॉलेज में एग्जाम से पहले आपने भगवान को तो जरूर याद किया होगा।​

Credit: Canva

Delhi School Summer Vacation 2024

​​भगवान को बनाया चेयरमैन​

​लेकिन लखनऊ के मोहन रोड पर एक कॉलेज ऐसा भी है, जहां भगवान को ही चेयरमैन बना दिया गया है।​

Credit: Canva

​​​सरदार भगत सिंह कॉलेज​

​यूपी के इस अनोखे कॉलेज को सरदार भगत सिंह कॉलेज के नाम से जाना जाता है।​

Credit: Canva

​​दो दोस्तों ने की स्थापना​

​इसकी स्थापना 2007 में दो दोस्त विवेक तांगड़ी और पंकज सिंह भदौरिया ने मिलकर की थी।​

Credit: Canva

​​दोस्ती में दरार​

​दोनों में से कोई एक ही कॉलेज का चेयरमैन बन सकता था। ऐसे में उनकी दोस्ती भी खत्म हो सकती थी।​

Credit: Canva

​​हनुमान जी को बनाया चेयरमैन​

​अपनी दोस्ती को बचाने के लिए दोनों ने हनुमान जी को चेयरमैन बनाने को फैसला किया।​

Credit: Canva

​​रोज होती है मीटिंग​

​आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन हनुमान जी इस कॉलेज में हर रोज मीटिंग भी लेते हैं।​

Credit: Canva

​​हनुमान जी की प्रतिमा​

​दरअसल, कॉलेज में मीटिंग के दौरान चेयरमैन की कुर्सी पर हनुमान जी की प्रतिमा रखी जाती है। ​

Credit: Canva

​​चेयरमैन के लिए कार​

​बता दें कि हनुमान जी के लिए एक स्पेशल कार भी रखी गई है, जो उन्हें हर मंगलवार राम मंदिर दर्शन के लिए ले जाती है।​

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मार्क जुकरबर्ग के ये मोटिवेशनल कोट्स, युवाओं के जीवन में भर देंगे जोश​

ऐसी और स्टोरीज देखें