लंदन के जिस कॉलेज में कुमार विश्वास की बेटी ने गाड़ा झंडा, जानें कितनी है उसकी फीस

कुलदीप राघव

Sep 25, 2023

छोटी बेटी का कमाल

देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू शर्मा ने हाल ही में लंदन में झंडा गाड़ा है।

Credit: Instagram

Gandhi Jayanti Quiz

लंदन से ली डिग्री

कुहू शर्मा ने लंदन स्थित दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित द किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

Credit: Instagram

World Heart Day 2023 Wishes

कुमार पहुंचे थे किंग्स कॉलेज

द किंंग्स कॉलेज के दीक्षांत समारोह में कुमार विश्वास खुद शामिल हुए थे और बेटी का हौसला बढ़ाया था।

Credit: Instagram

World Heart Day 2023

मनोविज्ञान में की बीएससी

लंदन के द किंग्स कॉलेज से कुहू शर्मा ने मनोविज्ञान में बीएससी (स्नातक) की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त कर ली।

Credit: Instagram

कितनी है फीस

आज हम आपको बताएंगे कि लंदन के इस प्रतिष्ठित कॉलेज की फीस कितनी है।

Credit: Instagram

कुमार विश्वास ने भरी इतनी फीस

द किंग्स कॉलेज की वेबसाइट https://www.kcl.ac.uk/ से मिली जानकारी के अनुसार, बीएससी मनोविज्ञान की UK फीस £9,250 (941428 रुपसे) और इंटरनेशनल फीस £37,368 (3803165 रुपये) प्रतिवर्ष है।

Credit: Instagram

दो बेटियों के पिता हैं कुमार

डॉ कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। कुहू उनकी छोटी बेटी हैं।

Credit: Instagram

बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है। अग्रता की पढ़ाई यूनाईटेड किंगडम के Warwick Business School से हुई है।

Credit: Instagram

पॉपुलर हैं अग्रता

अग्रता शर्मा ने नॉटिंघम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से भी एजुकेशन ली है। इंस्टाग्राम पर वह काफी एक्टिव हैं। यहां उनके 74 हजार फॉलोअर्स हैं ।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता जीव जो जीभ नहीं पैरों से स्वाद लेता है, बता दिया तो धुरंधर कहलाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें