Jun 12, 2024
Credit: Twitter
Dream तो सिर्फ देखे जाते हैं लेकिन Aim को पूरा किया जाता है।
फायदा तो तब होगा जब तुमको तुम्हारा सत्य पता चलेगा। टेस्ट सीरीज का कॉम्पिटिशन बताएगा की कहां स्टैंड करते हो।
कभी कभी चीटिंग चलती है, बस इसकी आदत नहीं पड़नी चाहिए।
किसी चीज के लिए भीख मांगने की जगह, उसे मेहनत करके छीनना चाहिए।
21 दिन में कोई भी आदत लग जाती है और कोई भी आदत छूट भी जाती है।
मां-बाप के फैसले शायद गलत हो सकते हैं लेकिन उनकी नीयत कभी गलत नहीं होती।
एग्जाम के लिए पढ़ने से पहले उस एग्जाम को पढ़ो।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स