Aug 2, 2024
सपना था IIT बॉम्बे जाने का, लेकिन जेईई एडवांस्ड में इनकी रैंक 404 आई, जो कि IIT बॉम्बे के लिए काफी नहीं थी।
Credit: canva
इसके बाद इन्हें IIT रूढ़की में एडमिशन मिला, लेकिन कहते हैं न अगर आपमें लगन है तो आप वहां तक जरूर पहुंचेंगे जहां के आप लायक है।
Credit: canva
कुछ ऐसा ही हुआ Achintya Nath के साथ, IITs तो बस एक रास्ता है, जिसे पार करके बेहतरीन सी मंजिल की ओर बढ़ना है।
Credit: canva
चूंकि Achintya Nath में मेहनत करने का जज्बा था, ऐसे में उसने आईआईटी रूढ़की में जमकर पढ़ाई की, और आज इन्हें 1.3 करोड़ रुपये का पैकेज मिल चुका है।
Credit: canva
Achintya Nath ने टाइम्स नाउ नवभारत इंग्लिश को दिए इंटरव्यू में कहा "मैंने 404 की ऑल इंडिया रैंक के साथ JEE एडवांस्ड क्वालिफाई किया।"
Credit: canva
उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है कि टॉप 100 में रैंक न कर पाने के कारण मैं बहुत दुखी था (क्योंकि मेरी JEE मेन्स रैंक AIR 87 थी"
Credit: canva
"IIT बॉम्बे मेरा भी सपना था, क्योंकि यह लगभग सभी IIT उम्मीदवारों का सपना होता है।"
Credit: canva
Achintya Nath के सफर से पता चलता है कि लगन ही वो चीज है जो आपको सफल बना सकती है, भले रास्ता कोई भी हो।
Credit: canva
Achintya Nath की पढ़ाई के बीच कोविड और वर्क फ्रॉम होम व वर्क फ्रॉम स्टडी का दौर आया, जिस दौरान तैयारी करना आसान था।
Credit: canva
लेकिन आज उनका मानना है कि वास्तव में यह (1.3 करोड़ रुपये का जॉब प्लेसमेंट) सब कड़ी मेहनत का नतीजा है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स