Sep 12, 2023

​डिटेक्टिव माइंड भी नहीं बता पाएगा, कौन कर रहा बीमारी का नाटक​

नीलाक्ष सिंह

​चित्र में एक शक्स झूठा​

चित्र में तीन लोग है — रिक, इवा और एना। ईवा के पेट में दर्द है, एना के बाएं पैर में फ्रैक्चर है और रिक के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है।

Credit: brightside

​कौन कर रहा नाटक​

इनमें से एक शक्स ऐसा है जो नाटक कर रहा है, आपको पहचानना है कौन है वो

Credit: brightside

​ब्रेन गेम में है आंसर​

इस ब्रेन गेम का बड़े बड़े लोग आंसर नहीं ढूंढ पा रहे हैं, जबकि जवाब चित्र में छिपा है। आपको बस डिटेक्टिव माइंड का इस्तेमाल करना है।

Credit: brightside

​ऐसे मिलेगा जवाब​

यह IQ Puzzles कोई तेज दिमाग वाला ही सॉल्व कर सकता है, हालांकि आंसर के लिए आपको सिर्फ चित्र पर गौर करने की जरूरत है।

Credit: brightside

​बेहतरीन ब्रेन एक्टिविटी​

ऐसे माइंड गेम बेहद जबरदस्त टाइम पास है, यह न सिर्फ प्रॉब्लिंग सॉल्विंग गेम है बल्कि एक बेहतरीन ब्रेन एक्टिविटी भी है।

Credit: brightside

​कोई भी कर सकता है सॉल्व​

यह Brain Game बुद्धि स्तर का परीक्षण करने का एक मजेदार तरीका है, जिसमें बच्चे बड़े कोई भी हिस्सा ले सकता है, यह तार्किक तर्क कौशलमें बढ़ोतरी करता है।

Credit: brightside

​पजल में छिपा है आंसर​

इस पहेली का उत्तर देने से पहले आपको पिक्चर को बहुत ध्यान से देखना होगा क्योंकि इसका उत्तर इसी चित्र में है।

Credit: brightside

​यह रहा जवाब​

रिक का दाहिना हाथ टूटा है जबकि उसका फोन उसकी दाहिनी जेब में है, यानी साफ है कि वो अपने दाहिने हाथ से ही अपने फोन को जेब में रखता व निकालता है।

Credit: brightside

​शेयर करें​

किसी दिमागदार को यह पजल शेयर करें, और पूछे क्या उसने आंसर देखें बिना इस ब्रेन गेम को सॉल्व किया।

Credit: brightside

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अंबानी स्कूल से भी महंगा निकला ये स्कूल, फीस भरने में अमीरों के भी छूट जाएंगे पसीने​

ऐसी और स्टोरीज देखें