Sep 12, 2023
चित्र में तीन लोग है — रिक, इवा और एना। ईवा के पेट में दर्द है, एना के बाएं पैर में फ्रैक्चर है और रिक के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है।
Credit: brightside
इनमें से एक शक्स ऐसा है जो नाटक कर रहा है, आपको पहचानना है कौन है वो
इस ब्रेन गेम का बड़े बड़े लोग आंसर नहीं ढूंढ पा रहे हैं, जबकि जवाब चित्र में छिपा है। आपको बस डिटेक्टिव माइंड का इस्तेमाल करना है।
यह IQ Puzzles कोई तेज दिमाग वाला ही सॉल्व कर सकता है, हालांकि आंसर के लिए आपको सिर्फ चित्र पर गौर करने की जरूरत है।
ऐसे माइंड गेम बेहद जबरदस्त टाइम पास है, यह न सिर्फ प्रॉब्लिंग सॉल्विंग गेम है बल्कि एक बेहतरीन ब्रेन एक्टिविटी भी है।
यह Brain Game बुद्धि स्तर का परीक्षण करने का एक मजेदार तरीका है, जिसमें बच्चे बड़े कोई भी हिस्सा ले सकता है, यह तार्किक तर्क कौशलमें बढ़ोतरी करता है।
इस पहेली का उत्तर देने से पहले आपको पिक्चर को बहुत ध्यान से देखना होगा क्योंकि इसका उत्तर इसी चित्र में है।
रिक का दाहिना हाथ टूटा है जबकि उसका फोन उसकी दाहिनी जेब में है, यानी साफ है कि वो अपने दाहिने हाथ से ही अपने फोन को जेब में रखता व निकालता है।
किसी दिमागदार को यह पजल शेयर करें, और पूछे क्या उसने आंसर देखें बिना इस ब्रेन गेम को सॉल्व किया।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स