Sep 12, 2023
Credit: iStock
दून स्कूल पूरी तरह से आवासीय है। यहां छात्रों के साथ साथ ज्यादातर टीचर स्कूल कैंपस में ही रहते हैं।
द दून स्कूल में एडमिशन के लिए छात्र की आयु 12 से 18 साल के बीच होनी चाहिए। यहां एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होता है।
ऐसे तो लाखों छात्र दून स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं लेकिन यहां पढ़ाई करना सबसे बस की बात नहीं है।
इसकी सबसे बड़ी वजह दून स्कूल की फीस है। इस स्कूल की फीस भरने में अच्छे अच्छे अमीरों के भी पसीने छूट जाएंगे।
दून स्कूल की फीस देश के जाने माने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से भी ज्यादा है।
अंबानी स्कूल में 8वीं से 10वीं (ICSE) की फीस 1.85 लाख रुपए, 8वीं से 10वीं (IGCSE) की फीस 5.9 लाख और 11वीं और12वीं की फीस 9.65 लाख है।
वहीं, दून स्कूल की सालाना फीस लगभग 12 लाख (विदेशी छात्रों के लिए 14.93 लाख) रुपए और एडमिशन फीस 5 लाख रुपए है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स