Sep 12, 2023

​अंबानी स्कूल से भी महंगा निकला ये स्कूल, फीस भरने में अमीरों के भी छूट जाएंगे पसीने​

अंकिता पांडे

​दून स्कूल देहरादून का नाम देश के सबसे अच्छे और महंगे बोर्डिंग स्कूलों में शामिल है।​

Credit: iStock

Happy Hindi Diwas wishes

​कलकत्ता के एक वकील एस.आर. दास ने 1935 में दून स्कूल की स्थापना की थी।​

Credit: iStock

Hindi Diwas Quotes, Poems

​​​आवासीय स्कूल​

​दून स्कूल पूरी तरह से आवासीय है। यहां छात्रों के साथ साथ ज्यादातर टीचर स्कूल कैंपस में ही रहते हैं।​

Credit: iStock

​​ऐसे मिलेगा एडमिशन​

​द दून स्कूल में एडमिशन के लिए छात्र की आयु 12 से 18 साल के बीच होनी चाहिए। यहां एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होता है।​

Credit: iStock

​​लाखों छात्रों का सपना​

​ऐसे तो लाखों छात्र दून स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं लेकिन यहां पढ़ाई करना सबसे बस की बात नहीं है।​

Credit: iStock

​​दून स्कूल की फीस​

​इसकी सबसे बड़ी वजह दून स्कूल की फीस है। इस स्कूल की फीस भरने में अच्छे अच्छे अमीरों के भी पसीने छूट जाएंगे।​

Credit: iStock

​​अंबानी स्कूल से भी महंगा​

​दून स्कूल की फीस देश के जाने माने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से भी ज्यादा है।​

Credit: iStock

​​अंबानी स्कूल की फीस​

​अंबानी स्कूल में 8वीं से 10वीं (ICSE) की फीस 1.85 लाख रुपए, 8वीं से 10वीं (IGCSE) की फीस 5.9 लाख और 11वीं और12वीं की फीस 9.65 लाख है।​

Credit: iStock

​​दून स्कूल की फीस​

​वहीं, दून स्कूल की सालाना फीस लगभग 12 लाख (विदेशी छात्रों के लिए 14.93 लाख) रुपए और एडमिशन फीस 5 लाख रुपए है।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​आपके राज्य की कौन सी है आधिकारिक भाषा? ए​क क्लिक से जानें​

ऐसी और स्टोरीज देखें