दम लगा लीजिए पर बताएं, पचास में क्या जोड़ दिया जाए जो पचीस हो जाए?

Neelaksh Singh

Jun 13, 2024

पच्चास में क्या जोड़ दिया जाए कि पच्चीस हो जाए?

किसी संख्या में दूसरी संख्या जोड़ने पर हमेशा वह संख्या बढ़ जाती है, तो भला यह कैसे मुमकिन है कि पचास में कुछ जोड़े और पचीस हो जाए?

Credit: Canva

IBPS Recruitment: 10000 पदों पर नौकरी

​ब्रेन टेस्ट

आपने मैथ्स पढ़ी है या नहीं, इसका इस सवाल से कोई लेना देना नहीं है। यह बस एक तरह का ब्रेन टेस्ट है।

Credit: Canva

JEE Advanced Topper Ved Lahoti

पचास में क्या जोड़े दिया जाए जो 25 हो जाए?

अब आप सोच रहे होंगे पचास में कुछ भी जोड़ने पर पचास से बड़ी संख्या आ रही है, तो क्या यह सवाल फर्जी हो सकता है।

Credit: Canva

सवाल में है दम

यह सवाल फर्जी नहीं है। यह एक ब्रेन गेम है, जिसे केवल आईक्यू टेस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Credit: Canva

तेज दिमाग वाले से पूछें

अगर आप किसी तेज दिमाग वाले से पूछेंगे तो वह भी बता देगा कि हां ऐसा किस स्थिति में मुमकिन हो स​कता है।

Credit: Canva

25 पाने के लिए 50 में कितना जोड़ें?

अब आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि 50 में (-25) जोड़ दें, तो जवाब 25 आ जाएगा, लेकिन जवाब इतना आसान होता तो आपका आईक्यू कैसे चेक होता।

Credit: Canva

सवाल पर करें गौर

यहां ध्यान दें, सवाल में पचास को मैथ्स डिजिट में नहीं बल्कि हिंदी में लिखा गया है, उसी तरह पचीस को भी हिंदी में लिखा गया है।

Credit: Canva

ट्रिकी सवाल

अब आपमें से कई लोग समझ गए होंगे कि यह एक ट्रिकी सवाल है, जिसे सॉल्व करने के लिए पेन या पेपर उठाने या दिमाग में कैलकुलेशन करने की जरूरत नहीं है।

Credit: Canva

ऐसे निकलेगा जवाब

पचास में च पर बड़ी ई की मात्रा लगा दी जाए तो पचास का पचीस बन जाएगा।IQ Test What should be added to fifty so that it becomes twenty five

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Dream देखे जाते हैं और Aim पूरे किए जाते हैं, जोश भर देंगे कोटा फैक्ट्री के ये कोट्स​

ऐसी और स्टोरीज देखें