Jun 13, 2024
किसी संख्या में दूसरी संख्या जोड़ने पर हमेशा वह संख्या बढ़ जाती है, तो भला यह कैसे मुमकिन है कि पचास में कुछ जोड़े और पचीस हो जाए?
Credit: Canva
आपने मैथ्स पढ़ी है या नहीं, इसका इस सवाल से कोई लेना देना नहीं है। यह बस एक तरह का ब्रेन टेस्ट है।
Credit: Canva
अब आप सोच रहे होंगे पचास में कुछ भी जोड़ने पर पचास से बड़ी संख्या आ रही है, तो क्या यह सवाल फर्जी हो सकता है।
Credit: Canva
यह सवाल फर्जी नहीं है। यह एक ब्रेन गेम है, जिसे केवल आईक्यू टेस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
Credit: Canva
अगर आप किसी तेज दिमाग वाले से पूछेंगे तो वह भी बता देगा कि हां ऐसा किस स्थिति में मुमकिन हो सकता है।
Credit: Canva
अब आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि 50 में (-25) जोड़ दें, तो जवाब 25 आ जाएगा, लेकिन जवाब इतना आसान होता तो आपका आईक्यू कैसे चेक होता।
Credit: Canva
यहां ध्यान दें, सवाल में पचास को मैथ्स डिजिट में नहीं बल्कि हिंदी में लिखा गया है, उसी तरह पचीस को भी हिंदी में लिखा गया है।
Credit: Canva
अब आपमें से कई लोग समझ गए होंगे कि यह एक ट्रिकी सवाल है, जिसे सॉल्व करने के लिए पेन या पेपर उठाने या दिमाग में कैलकुलेशन करने की जरूरत नहीं है।
Credit: Canva
पचास में च पर बड़ी ई की मात्रा लगा दी जाए तो पचास का पचीस बन जाएगा।IQ Test What should be added to fifty so that it becomes twenty five
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स