पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटी बनी IPS, नौकरी के साथ क्रैक किया UPSC

कुलदीप राघव

Jan 9, 2024

लकी चौहान की कहानी

यूपीएससी परीक्षा 2012 में लकी चौहान (IPS Lucky Chauhan) ने ऑल इंडिया में 246 रैंक हासिल की थी।

Credit: Instagram

Makar Sankranti Holiday

पिता का सपना

लकी चौहान ने अपने पिता का आईपीएस बनने का सपना पूरा किया।

Credit: Instagram

खुर्जा में जन्म

लकी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की रहने वाली हैं और उनका जन्म खुर्जा में हुआ था।

Credit: Instagram

पिता प्रॉपर्टी डीलर

इनके पिता रोहतास सिंह चौहान एक प्रॉपर्टी डीलर हैं और मां सुमन लता एक शिक्षिका हैं।

Credit: Instagram

लकी चौहान एजुकेशन

उन्होंने साइंस स्ट्रीम में 12वीं और फिर अंग्रेजी साहित्य और इतिहास में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।

Credit: Instagram

ऐसे बनी राह

लकी नर्सरी कक्षा में थीं जब उन्होंने एक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता। तब डीएम और एसपी द्वारा उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Credit: Instagram

पिता ने कही थी बात

उस समय उनके पिता ने कहा था कि 'उन्हें भी भविष्य में अधिकारी बनना है'।

Credit: Instagram

246वीं रैंक पाई

पिता के इसी सपने को पूरा करने के लिए लकी ने जी जान से तैयारी शुरू की दी और और 246वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बन गईं।

Credit: Instagram

मिला त्रिपुरा कैडर

आईपीएस लकी चौहान त्रिपुरा कैडर की एक अधिकारी हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 12th fail इस लड़के से क्यों मोटिवेट हो रहा देश का हर युवा

ऐसी और स्टोरीज देखें