12th fail इस लड़के से क्यों मोटिवेट हो रहा देश का हर युवा

नीलाक्ष सिंह

Jan 9, 2024

12th Fail फिल्म

इस फिल्म की कहानी गांव के एक लड़के के बारे में है, जिसे न तो UPSC परीक्षा के बारे में पता था और न IPS पद के बारे में।

Credit: instagram

12th fail किसकी है कहानी

लड़के का असली नाम मनोज शर्मा है, जो अपने गांव में 12वीं में इसलिए फेल हो जाता है, क्योंकि उसे चीटिंग का मौका नहीं मिला था।

Credit: instagram

प्रेरणा

एक बार उसकी मुलाकात एक ईमानदार पुलिस वाले से होती है, मनोज कहता है कि मुझे भी आप की तरह ईमानदार अफसर बनना है। इसके लिए मुझे क्या करना होगा।

Credit: instagram

सफल बनने का मंत्र

जवाब में पुलिस वाला कहता है 'चीटिंग छोड़ दो' और यह ​कहकर चला जाता है।

Credit: instagram

लक्ष्य

इस पल के बाद मनोज चीटिंग न करने की ठानता है और उस पुलिस वाले जैसा ईमानदार अफसर बनने का लक्ष्य बनाता है।

Credit: instagram

नहीं की शर्म की परवाह

जेब में एक भी रुपया नहीं और लक्ष्य बहुत बड़ा। ऐसे में मनोज ने एक अजनबी से मदद ली और उसके साथ दिल्ली आ गया।

Credit: instagram

यूपीएससी परीक्षा

इस अजनबी दोस्त से ही उसे यूपीएससी परीक्षा के बारे में पता चला, और उसे समझ आया कि गांव में चीटिंग का माहौल बदलना है तो आईपीएस बनकर ऐसा किया जा सकता है।

Credit: instagram

खाने का नहीं ठिकाना

दिल्ली आकर तैयारी के लिए 1 रुपये भी जेब में नहीं था, ऐसे में पढ़ाई या तैयारी तो दूर खाने का भी ठिकाना नहीं था।

Credit: instagram

पैसों के लिए टॉयलेट साफ की

मनोज ने पैसों के लिए कभी टॉयलेट सीट साफ की, तो कभी आटा चक्की में काम किया और वहीं सो गए। यहां तक की चक्की के शोर वाले माहौल में पढ़ाई की।

Credit: instagram

केवल तैयारी पर फोकस

पढ़ाई के लिए स्थानीय लोगों में कुछ ने मदद की, उसका समर्पण देख उसे आटा चक्की छोड़कर केवल पढ़ाई करने की सलाह दी। इसके अलावा रहने की जगह भी दी।

Credit: instagram

आखिरी अटेम्ट में पास की परीक्षा

तीन बार फेल होने के बाद मनोज कुमार शर्मा ने अपने चौथे व आखिरी अटेम्प में IPS बनने का सपना पूरा किया।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कितने देशों से लगती है भारत की सीमा, नहीं जानते होंगे सभी के नाम​

ऐसी और स्टोरीज देखें