Mar 14, 2024
राजस्थान विधानसभा में 20 और 21 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई।
Credit: canva
इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बेहद जरूरी प्वॉइंट बन गया।
Credit: canva
बता दें, दों विधायकों ने संस्कृत भाषा में पद और गोपनीयता की शपथ ली। और यह दोनों विधायक मुस्लिम हैं।
Credit: canva
इसके बाद दोनों विधायक काफी चर्चा में रहे, इन दोनों का नाम कांग्रेस के जुबैर खान और यूनुस खान हैं।
Credit: canva
राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर चुनाव कराए गए थे।
Credit: canva
अलवर की रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जुबैर खान जीते जबकि और बीजेपी से बागी हो कर यूनुस खान ने डीडवाना सीट से निर्दलीय चुनाव जीता।
Credit: canva
जुबैर खान की पत्नी सफिया जुबैर खान पिछली बार विधायक चुनी गईं थी। इस बार कांग्रेस ने सफिया खान का टिकट काट कर उनके पति जुबैर खान को टिकट दिया गया। जुबैर खान चौथी बार विधायक चुने गए हैं।
Credit: canva
सफिया जुबैर खान ने अशोक गहलोत सरकार में कांग्रेस विधायक रहते हुए विधानसभा में मेवात के एक मामले पर चर्चा के दौरान खुद को राम और कृष्ण का वंशज बताया था।
Credit: canva
यूनुस खान ने कहा 'संस्कृत हमारे हिंदुस्तान की सभी भाषाओं की जननी है। मुझे फर्क है मैंने संस्कृत में शपथ ली।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स