Jul 12, 2024
Credit: Canva
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सिंधु (Indus) नदी कितनी देशों से होकर गुजरती है।
इस तरह के सवाल परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में आपको इसका जवाब पता होना चाहिए।
एशिया की सबसे लंबी नदियों में से एक सिंधु का उद्गम तिब्बत के मानसरोवर के निकट से होता है।
यह नदी पाकिस्तान, भारत (जम्मू और कश्मीर) और चीन (पश्चिमी तिब्बत) से होकर गुजरती है।
इस नदी का अधिकांश भाग पाकिस्तान में ही है। वहां इसे दरिया ए सिंध के नाम से जाना जाता है।
नदी का एरिया लगभग 11, 65,000 वर्ग किमी में फैला है। वहीं, इसकी कुल लंबाई 3180 किमी है।
हालांकि, सिंधु नदी भारत में केवल 1114 किलोमीटर का ही सफर तय करती है।
जास्कर, चिनाब, सतलुज, सोल ब्यास, रावी, झेलम, श्योक और गिलगित आदि इसकी प्रमुख सहायक नदियां हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स