भारत की पहली महिला इंजीनियर कौन थीं, IIT को टक्कर देने वाले कॉलेज से की पढ़ाई

कुलदीप राघव

Sep 14, 2023

15 सितंबर को होता है इंजीनियर्स डे

15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। इस दिन देशभर के इंजीनियर्स का सम्मान किया जाता है।

Credit: Social-Media

IND vs BAN LIVE SCORE

1968 में हुई थी घोषणा

भारत सरकार द्वारा साल 1968 में 'अभियंता दिवस' घोषित किया गया था। उसके बाद से हर साल 15 सितंबर को अभियंता दिवस मनाया जाता है।

Credit: Social-Media

सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या का जन्मदिन

15 सितंबर को देश के पहले इंजीनियर सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या का जन्मदिन होता है।

Credit: Social-Media

देश की पहली महिला इंजीनियर

इस अवसर पर हम आपको मिलवाएंगे देश की पहली महिला इंजीनियर ए ललिता से।

Credit: Social-Media

ये था पूरा नाम

इनका पूरा नाम अय्योलासोमायाजुला ललिता है। वह देश की पहली इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनीं थीं।

Credit: Social-Media

रच दिया था इतिहास

उस जमाने में लड़कियों को पढ़ने-लिखने के मौके तक नहीं मिलते थे लेकिन ललिता ने इंजीनियरिंग कर इतिहास रच दिया।

Credit: Social-Media

झेला पति की मौत का दर्द

27 अगस्त 1919 को चेन्नई में जन्मी अय्योलासोमायाजुला का विवाह महज 15 साल में हो गया। शादी के चार साल बाद वह बेटी की मां बनीं और बेटी के जन्म के चार महीनों के बाद ही ललिता के पति की मौत हो गई।

Credit: Social-Media

बेटी की परवरिश के लिए फैसला

बेटी की परवरिश के लिए ललिता ने फिर से पढ़ाई करने का ठाना। उनके इस फैसले में पिता और भाई का साथ मिला।

Credit: Social-Media

मद्रास इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला

उन्हाेंने मद्रास काॅलेज आफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और देश की पहली महिला इंजीनियर बनीं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता एयरपोर्ट रनवे जहां से ट्रेन गुजरती है, खतरनाक होता है नजारा

ऐसी और स्टोरीज देखें