Feb 19, 2024

​​कितने साल में होता है एक IAS का प्रमोशन, जानें क्या होती है पहली पोस्ट​

अंकिता पांडे

​IAS बनने के लिए यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स और इंटरव्यू पास करना होता है।​

Credit: Instagram

CUET UG 2024

​​​LBSNAA में ट्रेनिंग​

​फिर यूपीएससी पास करने वाले कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग मसूरी स्थित LBSNAA में होती है।​

Credit: Instagram

​​SDM के रूप में तैनाती​

​जिला प्रशासन में ट्रेनिंग के बाद पहले चार साल एक IAS की तैनाती बतौर एसडीएम रहती है।​

Credit: Instagram

​​ADM का पद​

​फिर सर्विस के पांच से आठ साल के बीच वह एडीएम की जिम्मेदारी संभालता है।​

Credit: Instagram

​​कब बनते हैं DM​

​एक IAS फिर 9 से लेकर 16 साल तक डीएम के पद पर तैनात रहता है।​

Credit: Instagram

​​IAS का प्रमोशन​

​डीएम के बाद फिर एक IAS का प्रमोशन डिविजनल कमिश्नर के पद पर होता है।​

Credit: Instagram

​​IAS का शुरुआती पद ​

​वहीं, राज्य सचिवालय में IAS का शुरुआती पद अंडर सेक्रेटरी का होता है। फिर 5 से 8 साल में वह डिप्टी सेक्रेटरी बनता है।​

Credit: Instagram

​​इन पदों पर होगी नियुक्ति​

​इसके बाद IAS ज्वाइंट सेक्रेटरी, स्पेशल सेक्रेटरी कम डायरेक्टर, सेक्रेटरी-कम-कमिश्नर, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और फिर चीफ सेक्रेटरी का पद संभालता है।​

Credit: Instagram

​​केंद्रीय सचिवालय​

​जबकि, केंद्रीय सचिवालय में IAS की तैनाती सबसे पहले असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में होती है। फिर वह 5 से 8 साल के बीच अंडर सेक्रेटरीका पद संभालता है।​

Credit: Instagram

​​​इन पदों पर नियुक्ति​

​इसके बाद वह डिप्टी सेक्रटरी, डायरेक्टर, ज्वाइंट सेक्रेटरी, एडिशनल सेक्रेटरी, सेक्रेटरी और फिर कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया का पद संभालता है। ​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टॉपर के फुलफॉर्म में छिपा है टॉपर बनने का टिप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें