टॉपर के फुलफॉर्म में छिपा है टॉपर बनने का टिप्स

नीलाक्ष सिंह

Feb 19, 2024

टॉपर का फुलफॉर्म

बोर्ड परीक्षाओं का सीजन चल रहा है, छात्र ज्यादा से ज्यादा नंबर लाना चाहते हैं ताकि उनकी पहचान अच्छी बन सके।

Credit: canva

Board Exam Easy Tips

क्या है टॉपर के फुलफॉर्म

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टॉपर बनना या टॉपर बनने की राह पर चलने का सीक्रेट इस Topper शब्द में ही छिपा है।

Credit: canva

T का मतलब

T से मतलब टेस्टिंग Testing से है। आपको ज्यादा से ज्यादा सैंपल पेपर टेस्ट या मौक टेस्ट देने हैं, और ऐसे देने हैं जैसे आप एग्जाम दे रहे हों।

Credit: canva

O का मतलब

Obsession का यहां मतलब है, प्रेशर में एग्जाम न दो, उसकी तैयारी के लिए जुनून या चाहत लाओ।

Credit: canva

Planning

आज की, कल की उसके बाद की Planning करिये। इसके लिए सीनियर, अभिवाह​क या टीचर की मदद लीजिए, लेकिन प्लानिंग के अनुसार पढ़िये।

Credit: canva

​Practice​

लिखकर, बोलकर या डायग्राम बनाकर Practice करिये। इससे चीजें हमेशा के लिए व अच्छे से याद रहेंगी। Practice Makes a Man Ferfect

Credit: canva

Eating Healty

हमेशा अच्छा व स्वस्थ खाएं, यह शरीर व दिमाग के लिए अच्छा है। और बीमारियों से भी दूर रखता है, जिससे पढ़ाई प्रैक्टिस में बाधा नहीं आती है।

Credit: canva

Revision

हर दिन पढ़ाई के बाद और दिन खत्म होने के बाद दो बार रिवीजन जरूर करें, इसमें समय कम लगता है और तैयारी दुरस्त होती जाती है।

Credit: canva

मोटिवेट रहें

अंत में याद रखें, आप यदि खुद से चाहेंगे तो अपनी तैयारी को दृढ़ कर पाएंगे। इसलिए मोटिवेट रहें, अच्छे माहौल में रहें, अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कदम लें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत को मिला यशस्वी जायसवाल के रूप में नया सुपर स्टार, जानें कहां से की है पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें