Sep 6, 2024
क्योंकि अब IIT के बीटेक पास छात्र बिना CAT परीक्षा दिए IIM से MBA करने का मौका पा सकेंगे।
Credit: Canva
लेकिन यहां एक कंडीशन भी है, आईआईटी के बीटेक पास छात्र जो आईआईएम से एमबीए करना चाहते हैं उनका सीजीपीए अंक 7.5 होना चाहिए।
Credit: Canva
यह सुविधा अभी आईआईएम मुंबई में होगी, जहां आईआईटी आईएसएम धनबाद के बीटेक वाले छात्र मैनेजमेंट में एडमिशन ले सकेंगे।
Credit: Canva
आईआईटी धनबाद में 5 सितंबर यानी टीचर्स डे को सीनेट ने प्रस्ताव को पारित कर दिया है। अब दोनों संस्थान मिलकर आगे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
Credit: Canva
सीनेट की बैठक में निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, जेयूटी कुलपति प्रो. डीके सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह, रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय समेत अन्य सीनेटर उपस्थित थे।
Credit: Canva
सीनेट की बैठक में विभिन्न एजेंडे रखे गए, जिसमें एक यह भी था। लेकिन अभी IIT धनबाद और IIM मुंबई के बीच एमओयू नहीं हुआ है, जल्द ही MoU पर हस्ताक्षर कर लिए जाएंगे।
Credit: Canva
हो सकता है यह सुविधा सिर्फ उन छात्रों को दी जाए जो बीटेक के पहले सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक न्यूनतम 7.5 सीजीपीए अंक लाए हों।
Credit: Canva
सीनेट की बैठक में IIT धनबाद में 4 चार वर्षीय बीएससी बीएड की पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी है।
Credit: Canva
4 चार वर्षीय बीएससी बीएड के लिए 120 सीटें होंगी, जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित में 40-40 सीटें होंगी। यह कोर्स 2024-25 से शुरू होगा।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स