घर बैठे आसानी से कर सकेंगे Mtech और MBA, नहीं करनी होगी भागदौड़

Neelaksh Singh

Aug 30, 2024

​छात्रों के हित में​

इससे छात्रों को सबसे बड़ा फायदा होगा कि उन्हें प्रबंधन और तकनीकी शिक्षा की डिग्री व डिप्लोमा हासिल करने के लिए विश्वविद्यालय अथवा कॉलेज परिसर के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

Credit: canva

धोनी की आर्मी में रैंक

​डिग्री या डिप्लोमा घर से​

अभी तक उन लोगों को बहुत दिक्कत होती थी, जो कहीं वर्किंग है और कैसे तैसे डिग्री या डिप्लोमा पाने की होड़ में एक जगह फोकस नहीं कर पा रहे थे।

Credit: canva

NASA में एस्ट्रोनॉट कैसे बने

​घर बैठे लें प्रबंधन अथवा तकनीकी शिक्षा​

ऐसे लोग अब घर बैठे या ऑफिस में काम करते हुए प्रबंधन अथवा तकनीकी शिक्षा की डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर सकेंगे।

Credit: canva

​IIIT करेगा शुरुआत​

देश का प्रतिष्ठित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) एमबीए और एमटेक की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू कर रहा है।

Credit: canva

​एनईपी के तहत लिया गया निर्णय​

यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी- NEP 2020 - National Education Policy 2020) के तहत लिया गया है।

Credit: canva

​Mtech और MBA डिग्री​

इच्छुक छात्र-छात्राएं घर बैठे IIIT से Mtech और MBA डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही बीटेक के बाद पीजी डिप्लोमा का पाठ्यक्रम भी ऑनलाइन मोड में कर सकेंगे।

Credit: canva

​सीनेट से मिली मंजूरी​

इन पाठ्यक्रमों के संचालन की मंजूरी संस्थान की सर्वोच्च संस्था सीनेट ने दे दी है। ट्रिपलआईटी ऑनलाइन मोड में संचालित कई पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में जनवरी 2025 से प्रवेश लेगा।

Credit: canva

​ऑनलाइन होगा कोर्स​

MBA का पाठ्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, लेकिन एमएटेक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान (एक वर्ष में) दो माह के लिए संस्थान के प्रयोगशाला में उपस्थित होकर प्रैक्टिकल करना होगा।

Credit: canva

​पीजी डिप्लोमा की भी सुविधा​

इसके अलावा बीटेक के बाद ऑनलाइन मोड में छात्रों को पीजी डिप्लोमा की सुविधा भी मिलेगी। ऑनलाइन संचालित यह पाठ्यक्रम पूरी तरह से लचीला रहेगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 30 मिनट चला UPSC Interview, श्रेष्ठा की साड़ी पर पूछा गया अनोखा सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें