Dec 3, 2023
चित्र में छिपी इस गलती को सिर्फ आइंस्टीन जैसा तेज दिमाग वाला ही कुछ सेकंड में पकड़ सकता है।
Credit: brightside
बता दें, इस ब्रेन गेम में IQ टेस्ट की प्रैक्टिस करने वाले कई महारथी फेल हो रहे हैं, जबकि आंसर इसी चित्र में छिपा है।
Credit: brightside
इंटरनेट पर यह वायरल गेम खूब पसंद किया जा रहा है, इस तरह के ब्रेन टेस्ट से दिमाग एक्टिव रहता है, और मनोरंजन भी होता है।
Credit: brightside
IQ Puzzle एक ऐसा ब्रेन गेम है, जिसे बड़ो के साथ बच्चे भी पसंद करते हैं और अक्सर वे जल्दी सॉल्व कर लेते हैं।
Credit: brightside
आपको कितना समय लग रहा है? बता दें, आंसर इस छोटे से चित्र में छिपा है। अच्छा होगा किसी पेज को पॉज करके हर एक चीज पर नजर मारें।
Credit: brightside
अगर तब भी आंसर न मिले तो यानी आपका दिमाग आइंस्टीन की तरह तेज नहीं है, खैर हिंट से समझने की कोशिश करें।
Credit: brightside
चित्र में कुछ ऐसा गलत है जो असंभव है, और ऐसा आपने न कभी देखा होगा न कभी देख सकेंगे।
Credit: brightside
इस तरह के आइक्यू गेम को सॉल्व करने से रचनात्मकता में सुधार आता है। यही वजह है इस तरह के गेम को काफी पसंद किया जाता है, और यह Viral होते हैं।
Credit: brightside
चित्र में घड़ी को देखिए - 2 बज रहे हैं, दूसरी तरफ सूर्य उग रहा है या अस्त हो रहा है। जबकि आप जानते है 2 बजे न सूर्य अस्त हो सकता है या उदय।
Credit: brightside
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स