Dec 3, 2023

​Postal ballot क्या होता है? जानें पोस्टल बैलेट और EVM में कितना अंतर​

अंकिता पांडे

​भारत के चुनाव में यह पूरी कोशिश की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सकें।​

Credit: iStock

UGC NET Admit Card 2023

​हालाकि, ऐसे कई लोग होते हैं जो मतदान केंद्रों पर पहुंचकर ईवीएम मशीनों से मतदान नहीं कर पाते हैं।​

Credit: iStock

CBSE Date Sheet 2024

​​खास लोगों के लिए सुविधा​

​इनमें सैनिक, चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी, देश के बाहर कार्यरत सरकारी अधिकारी, दिव्यांग व्यक्ति और 80 से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं।​

Credit: iStock

​​डाक मतदान की शुरुआत​

​इस समस्या के समाधान के लिए चुनाव आयोग ने Postal Ballot या डाक मतदान की शुरुआत की थी।​

Credit: iStock

​​​निर्धारित संख्या​

​चुनाव आयोग पहले ही चुनावी क्षेत्र में डाक मतदान करने वालों की संख्या को निर्धारित कर लेता है।​

Credit: iStock

​​पोस्टल बैलेट​

​फिर खाली डाक मतपत्र को डाक या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ऐसे मतदाता तक पहुंचाया जाता है।​

Credit: iStock

​​सक्षम अधिकारी को लौटाया जाता है मतदान​

​मतदाता द्वारा वोट देकर इस डाक मतदान को वापस चुनाव आयोग के सक्षम अधिकारी को लौटा दिया जाता है।​

Credit: iStock

​​​ईवीएम​

​भारत में आजकल ईवीएम या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से ही वोट डाले जाते हैं। यह एक ऐसी मशीन है जिसका उपयोग मतदाताओं के वोट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से डालने के लिए किया जाता है।​

Credit: iStock

​​मतदान केंद्र पर होना होगा उपस्थित​

​पोस्टल बैलेट के विपरीत, ईवीएम में मतदाता को अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र में उपस्थित होना पड़ता है।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​विधायक बनने के लिए क्या होती है योग्यता, जानें MLA को कितनी मिलती है सैलरी​

ऐसी और स्टोरीज देखें