दिमाग लगाना पसंद है तो बताओ खाली जगह पर वो एक शब्द कौन सा आएगा

Neelaksh Singh

Jun 20, 2024

चारो लाइन में एक कॉमन शब्द

यानी ऐसा शब्द ढूंढना है जो चारो लाइन के खाली स्थान पर सही बैठ जाए, दिमाग लगाना पसंद है तो बताएं वो कौन सा शब्द होगा।

Credit: TNN

यूपी बोर्ड में 6 नहीं 10 सब्जेक्ट की होगी पढ़ाई

20 सेकंड में दे जवाब

ऐसे Brain Puzzle को सॉल्व करना लगभग सभी को पसंद होता है। लेकिन यहां एक चुनौती है आपके पास 20 सेकंड का समय है।

Credit: TNN

IBPS Recruitment: 10000 पदों पर नौकरी

ब्रेन पिक्चर पजल

Brain Picture Puzzle को सॉल्व करने के​ लिए हमेशा समय सीमित होता है, इसलिए आपको निर्धारित समय में आंसर करने की जरूरत है।

Credit: TNN

खाली जगह भरो

बचपन में टेस्ट में पूछा जाता था कि वाक्य पूरा करो, यह भी वैसा ही है लेकिन यहां जो शब्द पहली लाइन में आएगा, वहीं हर लाइन में आएगा।

Credit: TNN

एक लड़की का नाम __ था

यह पहली लाइन है, जिससे पता चलता है कि वो शब्द जो भी है लड़की का नाम हो सकता है।

Credit: TNN

उसे पढ़ने में __ नहीं थी

सोचिए ऐसा क्या है जो पढ़ने के लिए बहुत जरूरी है, उसके बिना घंटो तक की गई सारी पढ़ाई अधूरी है।

Credit: TNN

उसे खेलने में __ थी

यहां भी वो कॉमन शब्द आएगा, इसलिए IQ Puzzle को सॉल्व करने के लिए दिमाग लगाइए। एक ऐसा शब्द जिसके बिना पढ़ाई या खेल नहीं हो सकता।

Credit: TNN

हिंट से पता करिये

चलिए हिंट बताते हैं, जवाब लड़की का नाम है, जो कि बहुत कॉमन है, दो अक्षर का नाम है। कुछ नाम दिमाग में आया तो अगले पेज पर मिलान कीजिए

Credit: TNN

यह होगा जवाब

रुचि

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 12वीं के बाद सीखें रोबोट बनाना, करें ये कोर्स, लाखों में होगी कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें