10वीं में पासिंग मार्क्स लाने वाले तुषार सुमेरा कैसे बने IAS, मार्कशीट हुई वायरल

कुलदीप राघव

Jun 3, 2023

कौन हैं तुषार सुमेरा

यूपीएससी पास कर आईएएस बनने का सपना हर भारतीय युवा का होता है। तमाम लोग प्रयास करते हैं लेकिन उनमें से चंद लोग सफल हो पाते हैं। तुषार सुमेरा भी उन्हीं चंद लोगों में से एक हैं।

Credit: Instagram

भरूच के कलेक्टर

तुषार सुमेरा आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में गुजरात के भरूच में कलेक्टर हैं।

Credit: Instagram

प्रभावित करती है कहानी

आईएएस तुषार डी सुमेरा की सक्सेस स्टोरी किसी को भी प्रभावित करने के लिए काफी है।

Credit: Instagram

मार्कशीट हो रही वायरल

तुषार सुमेरा की 10वीं क्लास की मार्कशीट काफी वायरल हो रही है। यह मार्कशीट बताती हैं कि 10वीं कक्षा में आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर आपका भविष्य तय नहीं हो जाता है।

Credit: Instagram

10वीं के मार्क्स

आईएएस तुषार सुमेरा ने 10वीं कक्षा में अंग्रेजी में 100 में से 35 अंक, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर हासिल किए थे।

Credit: Instagram

10वीं में पासिंग मार्क्स

तुषार सुमेरा की मार्कशीट बताती है कि 10वीं में उनके केवल पासिंग मार्क्स थे लेकिन लगन और मेहनत के बल पर उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया।

Credit: Instagram

गांव और स्कूल में मिले ताने

तुषार के नंबर देखकर ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उस स्कूल में यह कहा गया कि वे कुछ नहीं कर सकते हैं।

Credit: Instagram

किसी तरह पास की 12वीं

तुषार सुमेरा ने उस समय किसी तरह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की। ग्रेजुएशन में बीए किया, फिर बीएड और बतौर सहायक शिक्षक की नौकरी शुरू कर दी।

Credit: Instagram

2012 में बने आईएएस

इसके बाद मन में आया कि उन्हें UPSC की तैयारी करना चाहिए। उन्होंने नौकरी के साथ तैयारी शुरू की और 2012 में एग्जाम क्वालिफाई कर 342वीं रैंक लाकर वे IAS बन गए।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10वीं में 44% नंबर लाने वाला बना IAS, इंटरनेट पर मार्कशीट हुई वायरल

ऐसी और स्टोरीज देखें