मशहूर फिल्म एक्टर का बेटा बना IAS, यूपीएससी में 75वीं रैंक पाकर रचा इतिहास

कुलदीप राघव

Apr 11, 2024

यूपीएससी एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस बनते हैं।

Credit: Instagram

MP Board Result 2024

आसान नहीं आईएएस बनना

आईएएस बनना सबके बस की बात नहीं होती है। देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी है सिविल सेवा परीक्षा।

Credit: Instagram

तमिल एक्टर का बेटा आईएएस

आज हम आपको एक ऐसे आईएएस की कहानी बता रहे हैं जिसके पिता तमिल के जाने माने एक्टर हैं।

Credit: Instagram

आईएएस श्रुतंजय कृष्ण मूर्ति नारायण

साउथ स्टार चिन्नी जयंत (Chinni Jayanth) के बेटे श्रुतंजय कृष्ण मूर्ति नारायण आईएएस अधिकारी हैं।

Credit: Instagram

लिया देश की सेवा का निर्णय

श्रुतंजय नारायणन ने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में जगह न बनाकर अपनी खास राह बनाई और देश सेवा का निर्णय लिया।

Credit: Instagram

हासिल की 75वीं रैंक

श्रुतंजय नारायणन ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी का एग्जाम पास किया और यूपीएससी सीएसई 2019 में 75वीं रैंक हासिल की।

Credit: Instagram

कॉलेज में किए नाटक

श्रुतंजय नारायणन ने कई स्कूल और कॉलेज नाटकों में अभिनय किया था, लेकिन अपने पिता की तरह पेशेवर रूप से अभिनय नहीं किया

Credit: Instagram

कर रहे थे नौकरी

श्रुतंजय नारायणन आईएएस बनने से पहले स्टार्ट अप में नौकरी करते थे, जहां वे 4-5 घंटे सेल्फ स्टडी किया करते थे।

Credit: Instagram

10-12 घंटे पढ़ाई

उन्होंने अपनी नाइट शिफ्ट में काम किया और पढ़ाई भी की। वह परीक्षा के दौरान 10-12 घंटे पढ़ाई करते थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फेसबुक में कैसे मिलती है नौकरी, फ्रेशर को हर महीने इतनी सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें