IAS स्मिता सभरवाल या सृष्टि देशमुख, UPSC में किसने पाई थी ऊंची रैंक

TNN Education Desk

Feb 8, 2024

IAS सृष्टि देशमुख

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख ने 2018 में यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर इतिहास रचा था।

Credit: Instagram

UP Board Exam 2024

कहां से ली एजुकेशन

सृष्टि देशमुख ने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने 10वीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में 93 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे।

Credit: Instagram

इंजीनियर हैं सृष्टि

सृष्टि ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और उसके साथ ही सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी।

Credit: Instagram

5वीं रैंक

2018 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 5वीं रैंक हासिल की थी (UPSC Exam Topper)। वह अपने बैच की फीमेल टॉपर थीं।

Credit: Instagram

कितने थे नंबर

सृष्टि ने यूपीएससी मेंस परीक्षा में 895 और इंटरव्यू में 173 मार्क्स हासिल किए थे। उनके टोटल मार्क्स 1068 थे।

Credit: Instagram

स्मिता सभरवाल

वहीं देश की चर्चित आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल ने 2000 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी।

Credit: Instagram

23 की उम्र में आईएएस

स्मिता महज 23 वर्ष की थीं जब उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया था।

Credit: Instagram

कितनी थी रैंक

मूल रूप से दार्जिलिंग की रहने वाली आईएएस स्मिता सभरवाल ने ऑल इंडिया लेवल पर 4th रैंक हासिल की थी।

Credit: Instagram

ऐसी है एजुकेशन

स्मिता ने हैदराबाद के मेरेडपल्ली के सेंट एंस से स्कूली शिक्षा हासिल की। कक्षा 12वीं में उन्होंने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया। इसके बाद उन्होंने सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन से बीकॉम किया।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डायनासोर की मौत पर से उठ गया पर्दा, सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें