डायनासोर की मौत पर से उठ गया पर्दा, सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान

नीलाक्ष सिंह

Feb 8, 2024

डायनासोर की मौत

70000 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पृथ्वी के वायुमंडल में एक उल्का पिंड आया।

Credit: canva

BPSC TRE 3.0 Vacancy

डायनासोर कैसे खत्म हुए

घर्षण की वजह से वो उल्का पिंड आग के गोले में बदल गया।

Credit: canva

डायनासोर की मौत का कारण

उस उल्का पिंड की चमक इतनी तेज थी, कि टकराने की जगह से सैकड़ों किमी दूर के डायनासोर भी अंधे हो गए।

Credit: canva

डायनासोर की मौत ​कैसे हुई

वह बिस्फोट इतना भयानक था कि आज के 10000 परणामु बम के बराबर माना जाता है।

Credit: canva

डायनासोर की मौत उल्का पिंड से

जहां उल्का पिंड पृथ्वी से टकराया था, वहां 180 किमी चौड़ा व 22 किमी गहरा तक का विशाल गड्ढा बन गया।

Credit: canva

हर तरफ अंधेरा

इस गड्ढे की करोड़ो टन धूल व मिट्टी अंतरिक्ष तक फैल गई, सूर्य की रोशनी छिप गई, हर तरफ अंधेरा हो गया।

Credit: canva

डायनासोर की प्रजाति

इस भयानक हादसे के बाद धरती पर एक के बाद एक कई भूकंप आए, जिसमें डायनासोर व दूसरे जानकर पूरे प्रजाति के साथ खत्म हो गए।

Credit: canva

भुखमरी भी बनी एक कारण

अगर कुछ डायनासोर बच भी गए, तो उल्का पिंड टकराने के बाद पौधों का विकास असंभव हो गया। जिसके बाद डायनासोर का भोजन खत्म हो गया, और भुखमरी से वे मर गए।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं मुंबई के 7 बेस्ट स्कूल, जानें कहां पढ़ती हैं आराध्या बच्चन

ऐसी और स्टोरीज देखें