IAS सृष्टि देशमुख की मार्कशीट देखें, 10वीं-12वीं और UPSC में कितने थे नंबर

Kuldeep Raghav

Jul 10, 2024

आईएएस सृष्टि देशमुख

सृष्टि देशमुख ने 2018 की यूपीएससी परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की थी।

Credit: Instagram

बारिश की वजह से स्कूल बंद

रहीं थीं फीमेल टॉपर

वह फीमेल कैंडिडेट्स (UPSC Exam Topper) में टॉपर रही थीं। देखें उनकी मार्कशीट।

Credit: Instagram

10वीं, 12वीं के नंबर

उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा में 93.2 फीसदी और कक्षा 10 की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त किया।

Credit: Instagram

इंजीनियर हैं सृष्टि

इसके बाद सृष्टि ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और उसके साथ ही सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी!

Credit: Instagram

पहले प्रयास में सफलता

सृष्टि जयंत देशमुख ने निर्णय कर लिया था कि यूपीएससी परीक्षा का उनका पहला अटेंप्ट ही आखिरी भी होगा।

Credit: Instagram

ऑल इंडिया 5वीं रैंक

2018 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 5वीं रैंक हासिल की थी (UPSC Exam Topper)

Credit: Instagram

यूपीएससी मार्कशीट

सृष्टि ने यूपीएससी मेंस परीक्षा में 895 और इंटरव्यू में 173 मार्क्स हासिल किए थे. उनके टोटल मार्क्स 1068 थे।

Credit: Instagram

पति भी आईएएस

सृष्टि जयंत देशमुख मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं, वहीं उनके पति नागार्जुन बी गौड़ा कर्नाटका के रहने वाले हैं।

Credit: Instagram

ऐसे शुय हुई प्रेम कहानी

दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान मसूरी में हुई थी। इसी दौरान उनके बीच की नजदीकियां बढ़ने लगीं। सृष्टि को एमपी कैडर मिला, जबकि नागार्जुन बी गौड़ा को कर्नाटका कैडर मिला।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने पढ़े लिखे हैं टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर, DU के इस कॉलेज से की है पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें