​पहले प्रयास में पास की UPSC​

नीलाक्ष सिंह

Jul 11, 2023

​ऑल इंडिया रैंक 9​

आईएएस सौम्या शर्मा ने 2018 में ऑल इंडिया रैंक 9 के साथ यूपीएससी सीएसई क्रैक किया।

Credit: instagram

22 की उम्र में IAS

​महज 4 माह की तैयारी​

उन्होंने न केवल पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की, बल्कि केवल चार महीने की तैयारी के साथ ऐसा शानदार कारनामा कर​ दिखाया।

Credit: instagram

​सटीक प्लानिंग को बनाया हथियार​

आईएएस सौम्या शर्मा ने महज चार माह के समय में सटीक प्लानिंग से दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा का पास किया।

Credit: instagram

​16 साल की उम्र में खा दी सुनने की क्षमता​

सौम्या शर्मा ने मात्र 16 साल की उम्र में सुनने की क्षमता खो दी थी, इन स्थितियों में लोग जहां उम्मीद खो देते हैं वहां सौम्या शर्मा ने कुछ बड़ा हासिल करने की दृढ़निश्चय किया।

Credit: instagram

​शुरू से रही हैं मेधावी​

हमेशा से मेधावी छात्रा रही सौम्या स्कूल के बाद लॉ की पढ़ाई के लिए नेशनल लॉ स्कूल में सीट हासिल करने में सफल रही।

Credit: instagram

​चार माह पहले लिया निर्णय​

2017 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया लेकिन उस समय परीक्षा में केवल चार महीने बचे थे।

Credit: instagram

​23 वर्ष की उम्र में पास की UPSC​

सौम्या शर्मा ने समर्पित भाव से पढ़ाई की और अपने पहले ही प्रयास में सफल हो गईं। शर्मा केवल 23 वर्ष की थीं जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की।

Credit: instagram

​नहीं लिया विकलांग कोटा​

ताज्जुब की बात यह है, कि उन्होंने विकलांग व्यक्तियों के लिए कोटा के माध्यम से नहीं बल्कि सामान्य श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की।

Credit: instagram

​नागपुर में हैं तैनात​

आईएएस सौम्या वर्तमान में महाराष्ट्र कैडर में नागपुर जिला परिषद के सीईओ के पद पर तैनात हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पति का मिला साथ तो 2 साल के बच्चे की मां ने रचा इतिहास, UPSC में 80वीं रैंक लाकर बनी IAS

ऐसी और स्टोरीज देखें