पति का मिला साथ तो 2 साल के बच्चे की मां ने रचा इतिहास, UPSC में 80वीं रैंक लाकर बनी IAS

कुलदीप राघव

Jul 11, 2023

पुष्पलता की कहानी

2017 में UPSC सिविल सर्विस एग्जाम में ऑल इंडिया 80वीं रैंक हासिल करने वाली पुष्पालता की कहानी SDM ज्योति मौर्या से काफी अलग है।

Credit: Social-Media

4 माह में बनीं IAS

ऐसे रचा इतिहास

पुष्पलता की शादी हुई और वह एक बच्चे की मां बनीं। इसके बाद पति के सपोर्ट से उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा दी और 80वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया।

Credit: Social-Media

शादी के बाद यूपीएससी की तैयारी

2011 में उनकी शादी हो गई और शादी के बाद वो मानेसर आकर रहने लगीं और शादी के करीब चार साल उन्होंने UPSC की तैयारी का मन बनाया।

Credit: Social-Media

बैंक की नौकरी की

दो साल तक उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की और फिर स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर उनका चयन हो गया।

Credit: Social-Media

पांच साल बाद उठाई किताब

जब उन्होंने तैयारी के लिए पांच साल बाद किताबों को हाथ लगाया तो वह दो साल के बेटे की मां भी थीं। पति ने सपोर्ट किया तो उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया।

Credit: Social-Media

ऐसे बनाया रुटीन

पुष्पलता के पति और परिवार ने उनका पूरा साथ दिया। जब वह तैयारी कर रही थीं तो पति बेटे को संभालते थे और पुष्पलता सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देती थीं।

Credit: Social-Media

स्टडी का ये था रुटीन

सुबह चार बजे उठती थी, इसके बाद 6 से 7 बजे पढ़ाई करती थी। उसके बाद उसे स्कूल भेजकर पढ़तीं और दोपहर में उसके आने के बाद सुलाकर पढ़तीं थी।

Credit: Social-Media

तीसरे प्रयास में सफलता

दो साल उनका मेन्स में नहीं हुआ, लेकिन तैयारी नहीं छोड़ी और तीसरे साल में उन्हें साल 2017 में यूपीएससी में 80वीं रैंक मिली!

Credit: Social-Media

बिता रहीं खुशहाल जिंदगी

आज वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं और अपनी नौकरी पूरी ईमानदारी से कर रही हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SDM कैसे बनते हैं, जानें कितनी होती है सैलरी और क्या मिलती हैं सुविधाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें